Dhanbad- कपूरिया थाना क्षेत्र में अपनी दादा-दादी के साथ रहकर पढ़ाई करने वाली एक नाबालिक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्क्रम किए जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पुलिस ने पिता के लिखित शिकायत पर कुल 5 लोगों के खिलाफ पोक्सो एक्ट और कई संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही गर्भपात करवाने और साक्ष्य को नष्ट करने के आरोप में कपुरिया पैक्स के चैयरमैन कंठी सिंह को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि नाबालिक का पिता अपनी पत्नी के साथ पटना में रहकर दैनिक मजदूरी करता है. जून माह में गांव के ही चार युवकों ने नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्क्रम किया और फिर यह सिलसिला ही चल पड़ा. लोक लाज और डर की वजह से बच्ची ने इसकी जानकारी परिजनों को नहीं दी. लेकिन समय बीतने के साथ पीड़िता के शरीर में बदलाव दिखने लगा. इसके बाद आरोपियों की नजर भी पीड़िता के शरीर में हो रहे इस बदलाव की ओर गई. इसके बाद 25 नवंबर को आरोपियों ने पीड़िता को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया. आरोपियों के साथ पैक्स के चेयरमैन कंठी सिंह भी नर्सिंग होम गये. लेकिन गर्भपात के दौरान बच्ची की तबीयत काफी बिगड़ गई . पीड़िता की स्थिति को देखकर सभी सन्न रह गए और आनन-फानन में एक गाड़ी कर पटना लेकर गए और माता-पिता के घर के सामने उसे मरणासन्न अवस्था छोड़ कर भाग खड़ हुए. जब माता-पिता की नजर पीड़िता पर पड़ी तब आनन-फानन में पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जब चिकित्सकों ने पीड़िता की जांच की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद 1 दिसम्बर को माता पिता ने पीड़िता को साथ लेकर कपुरिया थाना में शिकायत दर्ज करवाया.
