Wednesday, October 22, 2025
Loading Live TV...

Latest News

गोपालगंज में मंच से बोले CM नीतीश- इन सब लोगों की छतों पर सोलर पैनल लगवा देना, भूलना मत

गोपालगंज : बिहार चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होने के साथ प्रचार अभियान भी गति पकड़ ली है। इसी कड़ी में सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गोपालगंज में दो जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसके लिए वे हेलीकॉप्टर से पटना से गोपालगंज पहुंचे। सीएम के साथ राज्यसभा सांसद संजय झा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित एनडीए के कई बड़े नेता भी मौजूद हैं। सीएम नीतीश की पहली जनसभा सुबह 11 बजे भोरे विधानसभा में जीए उच्च विद्यालय के खेल मैदान में हुई, जबकि दूसरी जनसभा 12:30 बजे बरौली विधानसभा के माधव हाईस्कूल मांझा के मैदान...

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मधेपुरा की चार सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला की संभावना, टक्कर में जेडीयू, राजद और वीआईपी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मधेपुरा की चार सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला की संभावना, टक्कर में जेडीयू, राजद और वीआईपी मधेपुरा: जिले की चार विधानसभा सीटों पर कुल 37 उम्मीदवार मैदान में वहां पहले चरण में चुनाव होना है। इनमें चारों सीटों पर मुख्य मुकाबला जेडीयू, राजद और जनसुराग के बीच है।मधेपुरा जिले में कुल चार विधानसभा हैं, चारों विधानसभा मिलाकर सभी दलों के 37 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। इनमें आलमनगर विधानसभा त्रिकोणीय मुकाबला जेडीयू, वीआईपी और जनसुराज के बीच है। जिसमें पांच निर्दलीय हैं और मुख्य मुकाबला जेडीयू,जन सुराग और वीआईपी के बीच है। जिसमें से नरेंद्र नारायण...

डीसी-एसपी ने उठाया झाड़ू: छठ घाट की सफाई में जुटे अधिकारी और स्थानीय लोग, दिया स्वच्छता का संदेश

Hazaribagh: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। श्रद्धालुओं की सुविधाओं और घाटों की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और समाजसेवी संगठन मिलकर सफाई अभियान चला रहे हैं। बुधवार को इस अभियान में एक प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला, जब उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह और पुलिस अधीक्षक अंजलि अंजन ने स्वयं झाड़ू उठाकर छठ तालाब (पोखरा तालाब) परिसर की सफाई की।सुबह से ही उपायुक्त, एसपी, सीडीपीओ अमित आनंद, नगर निगम के अधिकारी, सफाई कर्मी और स्थानीय लोग मिलकर करीब दो घंटे तक तालाब परिसर की सफाई में...

Garhwa : प्रेमिका को चाकू से गोदा फिर खुद को मारी गोली! तहले नदी से प्रेमी जोड़े का शव मिलने से मची सनसनी…

Garhwa : गढ़वा जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाहा मोड़ के पास शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब तहले नदी के किनारे एक युवक और युवती का शव बरामद किया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से पिस्तौल और चाकू भी बरामद किया है, जिससे यह मामला और भी रहस्यमयी हो गया है।

Garhwa : प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की आशंका

मृतकों की पहचान सुमित कुमार 26 वर्ष और कृति कुमारी 24 वर्ष के रूप में की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक कृति शादीशुदा थी और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। ग्रामीणों के बीच लंबे समय से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की चर्चाएं आम थीं। आशंका जताई जा रही है कि इसी मामले में दोनों ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस की जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

Garhwa : दोस्त ने फोन कर दी घटना की जानकारी

मृतक सुमित के दोस्त ने उसके भाई को फोन कर कहा, तुम्हारा भाई घर पर है या नहीं। जब भाई ने मना किया तो उसने चौंकाने वाली जानकारी दी। तुम्हारे भाई ने खुद को गोली मार ली है और अपनी प्रेमिका को भी चाकू से मार डाला है। इस सूचना के बाद मृतक का भाई ने तुरंत घटना की जानकारी घरवालों को दी। परिजनों ने चैनपुर थाना फोन कर इस घटना को जानकारी दिया। उसके बाद युवक को गढ़वा थाना को सूचना देने को कहा,जिसके बाद वहां से रात करीब 12:30 बजे गढ़वा थाना की पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी दी। जिसके बाद प्रशासन घटना के जांच में जुट गई है।

Garhwa : घटनास्थल से पिस्तौल और चाकू हुआ बरामद

घटना के बाद मौके पर पहुंचे एडीपीओ नीरज कुमार ने बताया यह मामला बेहद गंभीर और संवेदनशील है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि युवक ने खुद को गोली मारी या किसी ने उस पर फायरिंग की। इसी तरह यह भी जांच का विषय है कि युवती की मौत किन परिस्थितियों में हुई है। इसके साथ ही उन्होंने ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी।

इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह केवल दो लोगों की मौत नहीं, बल्कि अधूरी मोहब्बत और मजबूरियों की एक दर्दनाक गाथा है। एक ओर प्रेम की कसक है तो दूसरी ओर परिवार और समाज की बेड़ियों का दबाव। आज तहले नदी की लहरें इस प्रेम कहानी के दुखद अंत की गवाह बन गई हैं। कृति के मासूम बच्चों की मासूमियत अब हमेशा के लिए मां की ममता से वंचित हो गई है। वहीं सुमित का परिवार गहरे सदमे में डूब गया है।

आकाश कुमार की रिपोर्ट–

Related Posts

पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि, एसपी...

Garhwa: पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर जिले के पुलिस केंद्र स्थित शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अपने...

Garhwa: जूते की जगह चप्पल पहनकर स्कूल आई छात्रा की शिक्षिका...

Garhwa: बड़गढ़ थाना क्षेत्र के परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। विद्यालय में पढ़ने वाली...

Garhwa: निर्माणाधीन ईंट भट्ठा गिरने से एक मजदूर की मौत, चार...

Garhwa: जिले के मेराल थाना क्षेत्र के कमरमा गांव में एक दर्दनाक हादसे में निर्माणाधीन ईंट भट्ठा के ढहने से एक मजदूर की मौत...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel