Garhwa : गढ़वा जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाहा मोड़ के पास शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब तहले नदी के किनारे एक युवक और युवती का शव बरामद किया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से पिस्तौल और चाकू भी बरामद किया है, जिससे यह मामला और भी रहस्यमयी हो गया है।
Garhwa : प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की आशंका
मृतकों की पहचान सुमित कुमार 26 वर्ष और कृति कुमारी 24 वर्ष के रूप में की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक कृति शादीशुदा थी और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। ग्रामीणों के बीच लंबे समय से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की चर्चाएं आम थीं। आशंका जताई जा रही है कि इसी मामले में दोनों ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस की जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।
Garhwa : दोस्त ने फोन कर दी घटना की जानकारी
मृतक सुमित के दोस्त ने उसके भाई को फोन कर कहा, तुम्हारा भाई घर पर है या नहीं। जब भाई ने मना किया तो उसने चौंकाने वाली जानकारी दी। तुम्हारे भाई ने खुद को गोली मार ली है और अपनी प्रेमिका को भी चाकू से मार डाला है। इस सूचना के बाद मृतक का भाई ने तुरंत घटना की जानकारी घरवालों को दी। परिजनों ने चैनपुर थाना फोन कर इस घटना को जानकारी दिया। उसके बाद युवक को गढ़वा थाना को सूचना देने को कहा,जिसके बाद वहां से रात करीब 12:30 बजे गढ़वा थाना की पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी दी। जिसके बाद प्रशासन घटना के जांच में जुट गई है।
Garhwa : घटनास्थल से पिस्तौल और चाकू हुआ बरामद
घटना के बाद मौके पर पहुंचे एडीपीओ नीरज कुमार ने बताया यह मामला बेहद गंभीर और संवेदनशील है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि युवक ने खुद को गोली मारी या किसी ने उस पर फायरिंग की। इसी तरह यह भी जांच का विषय है कि युवती की मौत किन परिस्थितियों में हुई है। इसके साथ ही उन्होंने ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी।
इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह केवल दो लोगों की मौत नहीं, बल्कि अधूरी मोहब्बत और मजबूरियों की एक दर्दनाक गाथा है। एक ओर प्रेम की कसक है तो दूसरी ओर परिवार और समाज की बेड़ियों का दबाव। आज तहले नदी की लहरें इस प्रेम कहानी के दुखद अंत की गवाह बन गई हैं। कृति के मासूम बच्चों की मासूमियत अब हमेशा के लिए मां की ममता से वंचित हो गई है। वहीं सुमित का परिवार गहरे सदमे में डूब गया है।
आकाश कुमार की रिपोर्ट–
Highlights