Thursday, September 4, 2025

Related Posts

Garhwa: न्यूज 22स्कोप की खबर का असर, रंका में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

Garhwa: न्यूज 22स्कोप में प्रकाशित खबर का असर रंका में देखने को मिला है। रंका सीओ शिवपूजन तिवारी ने अवैध बालू कारोबार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मंगलवार को छापेमारी की। इस दौरान खपरो गांव निवासी समदुलाह अंसारी का अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त कर रंका थाना पुलिस को सौंप दिया गया।

Garhwa: अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

बता दें कि, 1 सितंबर को एनजीटी की रोक के बावजूद रंका क्षेत्र में अवैध बालू उठाव से जुड़ी खबर सामने आई थी। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और कार्रवाई शुरू की गई। हालांकि, अभी भी कनहर व खरसोइया घाट समेत कई जगहों से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू की ढुलाई हो रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि बालू माफिया खुलेआम बालू की सप्लाई कर रहे हैं। कई बार तो रंका थाना और प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने से ही बालू लदा ट्रैक्टर गुजर जाता है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है। वहीं एनजीटी की रोक के कारण आम लोगों को सरकारी व निजी कार्यों में बालू नहीं मिल पा रहा है, जिससे बालू माफिया मनमाने दाम वसूल रहे हैं।

आकाशदीप की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe