मुंगेर : जमालपुर नगर परिषद की जर्जर सड़कों को लेकर आम जनता का आक्रोश अब चरम पर है। नगर परिषद क्षेत्र की सड़कों की खराब स्थिति से परेशान आम नागरिकों ने अब सड़क निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन का रास्ता अपनाया है। जमालपुर विकास मंच के बैनर तले अब शहर के आम लोग शांतिपूर्ण तरीके से नगर परिषद के खिलाफ सड़कों पर उत्तर आए हैं। सड़क निर्माण के कार्य को लेकर हो रहे विलंब के कारण आक्रोशित शहर वासियों ने मंगलवार को जुबली वेल चौराहे पर जमालपुर विकास मंच के तत्वाधान में चलाए जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में बैठक की। बैठक की अध्यक्षता कामरेड मुरारी प्रसाद ने की तथा संचालन विकास मंच के संयोजक सह पार्षद साईं शंकर ने किया।
मुरारी प्रसाद ने कहा कि जमालपुर शहर की आम जनता पिछले दो दशकों से जर्जर सड़कों पर चलने के लिए मजबूर है। नगर परिषद के पदाधिकारी के तानाशाही एवं भ्रष्ट नीतियों के कारण इसके निर्माण प्रक्रिया में विलंब हो रही है। वहीं साईं शंकर ने कहा कि अब जमालपुर की सभी जर्जर मुख्य सड़कों का निर्माण एस्टीमेट के अनुसार एवं गुणवत्ता पूर्ण हो। इसी मांग को लेकर शहर के सभी आक्रोशित नागरिक जमालपुर विकास मंच के तत्वाधान में बनी सड़क निर्माण समिति से जुड़कर चरणबद्ध आंदोलन के तहत सड़कों पर उतरने का ऐलान कर दिया है। आज जुबली वेल पर जमा तमाम आक्रोशित नागरिकों ने हाथों पर तख्तियां लेकर जोरदार नारे लगाए जा रहे थे। तख्तियों पर जमालपुर नगर परिषद कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार को बंद करो।
यह भी देखें :
जमालपुर नगर परिषद के भ्रष्ट कार्यपालक पदाधिकारी को बर्खास्त करो। जमालपुर की सभी मुख्य सड़कों का निर्माण एस्टीमेट के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण करना होगा। जमालपुर नगर परिषद के द्वारा सड़क निर्माण को लेकर हो रहे कमीशन खोरी को बंद करो। आदि नारे लिखे हुए थे। मौके पर वार्ड पार्षद कमल किशोर उर्फ पंकु पासवान, वार्ड प्रतिनिधि दीपक कुमार, सिद्धेश्वर नाथ विश्वकर्मा, कमलेश्वरी मंडल, राजकुमार मंडल, राजन यादव, विनोद मंडल, वाल्मीकि शर्मा, भूपेंद्र नाथ सिंह, गोपाल मंडल, संतोष राम, अविनाश सिंह और कामरेड अर्जुन बिहार आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े : गंगा में डूबे युवक की शव की खोज में खुद निकले मुखिया प्रतिनिधि
कुमार मिथुन की रिपोर्ट