Giridih : बैंक अधिकारी बनकर फिल्मी स्टाइल में साइबर ठगी, 4 धराए…

Giridih

Giridih : गिरिडीह पुलिस की साइबर अपराध के खिलाफ अभियान एक बार फिर तेज हो गया है। पुलिस ने एक बार फिर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी एसपी ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी।

ये भी पढ़ें- Breaking : बसंत सोरेन पहुंचे बेलबॉन्ड भरने… 

उन्होंने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की बेंगाबाद थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहे हैं। इसी सूचना पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।

4 साइबर अपराधी गिरफ्तार

वहीं इस टीम में पुलिस निरीक्षक रोहित कुमार महतो, पुलिस अवर निरीक्षक पुनित कुमार गौतम, गुंजन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक संजय मुखियार, आरक्षी घनश्याम बिरुआ, मनोज कुमार के सहयोग से छापेमारी करते हुए कुल 04 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। Giridih Giridih

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में बेंगाबाद रघाईडीह का सनफराज अंसारी, हीरोडीह कर्माटाड़ का कमरूद्दीन अंसारी, ताराटांड जबरदाहा का रंजीत कुमार मंडल, प्रमेश्वर कुमार मंडल शामिल हैं। बता दें कि ताराटांड जबरदाहा के प्रमेश्वर कुमार मंडल का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और ताराटांड के अलावे दिल्ली के स्पेशल सेल में भी कई मामले दर्ज हैं।

6 मोबाइल समेत कई सामान बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार इन चारों अपराधियों के पास से पुलिस ने 6 मोबाईल, 8 सिमकार्ड, 1 पासबुक, 2 एटीएम कार्ड, 1 मारुति सुजुकी स्विफ्ट वाहन, 1 पैन कार्ड और 1 आधार कार्ड बरामद किया है। एसपी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तो ने बताया कि ये अपने आपको बैंक अधिकारी बताकर आम बैंक धारको को झाँसा देकर साइबर ठगी करते थे।

ये भी पढ़ें- Giridih : दुष्कर्म के आरोपी की इलाज के दौरान मौत, 5 महीने से… 

गर्भवती महिलाओं के मोबाईल नम्बर पर कॉल कर उन्हें मातृत्त्व राशि का लाभ दिलाने, फर्जी सिम एवं खाता उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करते थे। बता दें कि पुलिस ने बीते नौ महीने में कुल 242 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: