Giridih: अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गिरिडीह पुलिस ने अवैध शराब की खेप लेकर बिहार जा रहे दो वाहनों में लोड 829 बोतल अवैध शराब पकड़ी है। साथ ही दोनों वाहनों के चालकों को भी गिरफ्तार किया है।
Giridih: अवैध शराब कारोबार पर कार्रवाई
यह कार्रवाई तिसरी प्रखंड के लोकाय थाना पुलिस ने की है। खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने लोकाय नयनपुर थाने में प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को दो कार में अवैध शराब लोड कर लोकाय के रास्ते बिहार भेजे जाने की गुप्त सूचना मिली थी। उनके निर्देश पर इंस्पेक्टर रोहित कुमार और लोकाय थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सितंबर की शाम थाना के पास चैकिंग लगाया गया और सफेद रंग की स्कार्पियो व हुंडई की एक्सन्ट कार जब्त की गई। साथ ही ड्राइवर को धर-दबोच लिया गया। गिरफ्तार चालक बोकारो जिले के हरला थाना अंतर्गत सेक्टर 9 का रहने वाला 25 वर्षीय रोहन कुमार पिता द्वारिका साव व गिरिडीह के जमुआ थाना अंतर्गत बरबटिया का रहने वाला 22 वर्षीय मो.फैजान पिता मो.कुदूस है।
Giridih: बिहार भेजी जा रही थी शराब
एसडीपीओ ने बताया कि दोनों चालकों से कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि यह शराब जमुआ बाईपास में लोड की गई थी। दोनों चालकों को 2-2 हजार रुपये में झारखंड बॉर्डर पार करवाने का जिम्मा सौंपा गया था। वहां दूसरे लोग गाड़ी हैंडओवर ले लेते। एसडीपीओ प्रसाद ने कहा कि ऑर्गनाइज्ड क्राइम के रूप में इस क्षेत्र से बिहार शराब तस्करी की कोशिश की जा रही थी, जिसे पुलिस ने नाकाम किया है।
सागर गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights