Giridih : डिलिवरी के बाद परिजनों से 2500 रुपये मांगा, नहीं देने पर दे डाली…यहां का है मामला

Giridih : डिलिवरी के बाद परिजनों से 2500 रुपये मांगा, नहीं देने पर दे डाली ये धमकी...यहां का है मामला

Giridih : गिरिडीह के अस्पताल में डिलीवरी के बाद प्रसूता के परिजनों से अस्पताल में अवैध उगाही का मामला सामने आया है। अस्पताल में एएनएम नर्स के डिलिवरी के बाद परिजनों से 2500 रुपये की मांग की। परिजनों के द्वारा 1000 रुपए दिया गया पर उसके बाद भी कर्मी नहीं माने।

Giridih : अस्पताल के बाहर हंगामा करते परिजन
Giridih : अस्पताल के बाहर हंगामा करते परिजन

ये भी पढ़ें- Breaking : मैं हेमंत सोरेन शपथ लेता हूं…झारखंड के 14 वें सीएम के रुप में हेमंत सोरेन ने लिया शपथ… 

जिसके बाद कर्मियों ने प्रसूता को डिस्चार्ज करने से इनकार कर दिया। मामला नहीं बनने के बाद परिजनों ने अस्पताल में खूब हंगामा किया जिसके बाद मरीज को छुट्टी दी गई। यह पूरा मामला गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा है।

Giridih : गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है मामला

दरअसल प्रखंड के हरिहरपुर निवासी परमेश्व यादव अपनी बेटी को प्रसव पीड़ा होने पर गावां अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गुरुवार को ऑपरेशन के बाद लड़की हुई।

ये भी पढ़ें- Hazaribagh : अंबा प्रसाद का आपत्तिजनक फोटो और रील सोशल मीडिया पर वायरल, थाने में लगाई गुहार…

इसपर वार्ड में तैनात कर्मी ने खर्चा के नाम पर 2500 रुपये की मांग कर दी, नहीं देने पर डिस्चार्ज और मेडिसिन नहीं देने की धमकी दे डाली। जिसके बाद मामला बढ़ गया और मरीज के परिजनों ने इसको लेकर अस्पताल में खूब हंगामा किया गया। बाद में हंगामा पर प्रसूता को डिस्चार्ज कर दिया गया।

गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट—

Share with family and friends: