Giridih: गिरिडीह पुलिस की सक्रियता से दो पहिया वाहन चोर गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को पुलिस ने दबोच लिया है। इसकी जानकारी एसपी डॉ. बिमल कुमार ने शुक्रवार को पचंबा थाना में प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर 15 चोरी हुई बाइक को भी जब्त किया गया है।
Giridih: पुलिस गश्ती में पकड़ाया
उन्होंने बताया कि पचम्बा थाना क्षेत्र के बनखंजो ऊसरी नदी पुल के पास पचम्बा थाना पुलिस गश्ती पुलिस ने एक व्यक्ति को रोका तो वह बाइक छोड़कर भागने लगा। जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह निवासी 24 वर्षीय अभिषेक कुमार बरनवाल है। पकड़ी गई बाइक के बारे में पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने बाइक भंडारीड़ीह से 18 फरवरी को चोरी की थी।
Giridih: 15 मोटरसाइकिल जब्त
वहीं पुलिस ने पकड़े गए अपराधी के निशानदेही पर जमुई, बिहार निवासी लाला पासवान उर्फ लखन पासवान के घर से 15 मोटरसाइकिल जब्त की गई। फिलहाल, इस गिरोह के अन्य सदस्य को गिरफ्तार करने के लिए गठित पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि अन्य अपराधी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। प्रेस वार्ता में एसपी डॉ. विमल कुमार के साथ डीएसपी कौशर अली, पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार, एसआई सोनू कुमार आदि लोग मौजूद थे।
नमन नवनीत की रिपोर्ट
Highlights
















