Giridih Crime – गिरिडीह पुलिस अवैध कोयला पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। बता दें कि सरिया थाना क्षेत्र के दुर्गी धवैया गांव में छापेमारी कर एसडीपीओ धनजंय राम और सरिया थाना प्रभारी ने छह टन अवैध कोयला लोड मिनी ट्रक को जब्त करने में सफलता मिली है।
ये भी पढ़ें-Dhanbad Loksabha : झारखंड में पहली बार थर्ड जेंडर सुनैना सिंह पहुंची नामांकन करने
Giridih Crime – गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार छापेमारी की कार्रवाई गुरुवार की शाम को उस वक्त हुआ, जब एसडीपीओ धनंजय राम को गुप्त सूचना मिली और इसी सूचना के आधार पर एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने सरिया के दुर्गी धवैया इलाके में छापेमारी किया और अवैध कोयला लोड मिनी ट्रक को जब्त किया। ट्रक से 150 बोरा अवैध कोयला जब्त किया गया है।
Giridih Crime – दो धंधेबाज भी गिरफ्तार
इस दौरान कार्रवाई में चालक के साथ दो धंधेबाजों को भी दबोचा गया। गिरफ्तार धंधेबाजों में हजारीबाग के बरकट्टा थाना इलाके के मधुबन गांव निवासी संजय यादव, मनीष यादव और सरिया के इसी दुर्गी धवैया गांव निवासी अशोक यादव शामिल है।
ये भी पढ़ें-JAC Result : 17 मई तक स्क्रूटनी के लिए लिया जाएगा आवेदन….
एसडीपीओ की मानें तो पूछताछ में दो धंधेबाजों ने कबूला है कि कोयला लोड मिनी ट्रक को दुर्गी धवैया से चलकूशा ले जाने के प्रयास में थे। जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान पुलिस ने घटनास्थल पर से दो बाइक को भी जब्त किया है।
Highlights