Giridih: पुलिस ने आज 16 साल से फरार हार्डकोर नक्सली सनातन टुडू को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गांडेय थाना इलाके के ओझाडीह गांव से धर दबोचा।
Giridih में हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, सनातन टुडू पिछले 16 साल से फरार चल रहा था और इसी क्रम में एसपी को जब गुप्त सूचना मिली कि सनातन टुडू अपने गांव आया हुआ है तो एसपी के निर्देश पर डीएसपी कौसर अली के नेतृत्व में पीरटांड़ थाना प्रभारी ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर हार्डकोर नक्सली सनातन टुडू को दबोचा।
बताया जा रहा ह कि गांडेय से गिरफ्तार इस हार्डकोर नक्सली के पास से कोई हथियार तो बरामद नहीं हुई है, लेकिन इसके खिलाफ पीरटांड़ में आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के तहत केस दर्ज है।
Giridih से नमन नवनीत की रिपोर्ट
दिनेश गोप की बहन का दावा, भाई के मौत का बदला लेने के लिए बना नक्सली, परिवार ने तोड़ लिया था नाता