Giridih Raid : गिरिडीह के तिसरी प्रखंड के सेवाढाब गांव में संचालित माइका गोदाम में शनिवार को डीएफओ मनीष तिवारी ने बड़ी कार्रवाई की है। गोदाम में छापेमारी करते हुए 30 ट्रैक्टर माइका को जब्त किया है। वहीं 1 ट्रैक्टर बेशकीमती माइका और मशीन को भी जब्त किया गया है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : मंत्री बनने के बाद पहली बार धनबाद पहुंचने पर समर्थको ने इरफान अंसारी का कुछ ऐसे किया स्वागत…
Giridih Raid : गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
डीएफओ मनीष कुमार तिवारी ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर सेवाढाब के अवैध माइका गोदाम में छापेमारी की गई है। माइका को ट्रैक्टर में लोडकर गावां रेंज कार्यालय भेजा गया है। मामले की जांच चल रही है। छापेमारी में गावां और तिसरी वन विभाग की टीम लगी हुई थी।
गिरिडीह से सागर गुप्ता की रिपोर्ट—