Giridih : गिरिडीह जिले के झंडा मैदान में आगामी 4 मार्च को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का 52वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसे लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां जोरों पर है। कार्यक्रम को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : बीच रास्ते पर मालवाहक ऑटो से अचानक भड़की आग, लाखों का माल…
Giridih : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन समेत झामुमो के कई नेता होंगे शामिल
समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन समेत झामुमो के तमाम आला पदाधिकारीयों के शामिल होने की संभावना है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जहां एक ओर पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार पार्टी स्तर से तैयारी की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी प्रशासनिक अधिकारी भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : अरगोड़ा थाने में भिड़ गए दो पक्ष, जमकर होने लगा हंगामा फिर…
आज कार्यक्रम स्थल में चल रहे तैयारियों का जायजा लेने खुद झारखंड सरकार के मंत्री सह गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू पहुंचे। इस दौरान मंत्री ने कहा यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होने वाला है जिसमें जिले के कोने-कोने से हजारों की संख्या में झामुमो के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
नमन नवनीत की रिपोर्ट–