Murder Accused Arrested – गुमला में प्रेमिका की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, दोस्त के साथ दिया था घटना को अंजाम

Girlfriend Murder accused arrested :  पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ने सुमन एक्का हत्याकांड का खुलासा किया है। गुमला पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जारी थाना क्षेत्र के कटिम्बा गांव निवासी सुमन एक्का की हत्याकांड का खुलासा करते हूए जानकारी दिया। एसपी ने बताया कि सुमन एक्का की हत्या के आरोपी विनय तिग्गा एवं प्रवीण बरवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Girlfriend Murder accused arrested – 6‌ नवंबर को दोनों के बीच हुआ था झगड़ा

जानकारी के मुताबिक 6‌ नवंबर को सुमन एक्का और विनय तिग्गा के बीच गाली-गलौज हुआ था। जिसको लेकर विनय तिग्गा बहुत गुस्से में था। जिसके बाद उसने सुमन एक्का को चिड़ियां मारने के बहाने बाहर बुलाया और फिर अपने साथी प्रवीन बरवा के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

उसके बाद शव को छुपाने के मकशद से तेलंगाजाम नाला में फेंक दिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त टांगी एवं अभियुक्त का खून लगा कपड़ा बरामद किया है।

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img