पांच करोड़ रूपए के सोने-चांदी के जेवर जब्त

रामगढ़ के मांडू थाने के पास पुलिस ने गुरुवार को एक गाड़ी से करीब पांच करोड़ रुपए का जेवर बरामद किया है। ये जेवर सात पेटी में भरे हुए थे।

रामगढ़: रामगढ़ के मांडू थाने के पास पुलिस ने गुरुवार को एक गाड़ी से करीब पांच करोड़ रुपए का जेवर बरामद किया है। ये जेवर सात पेटी में भरे हुए थे।

इसे जब्त कर लिया गया है। इस मामले में संबंंधित अधिकारी कुछ भी कहने से इनकार कर रहें है। लोकसभा चुनाव को लेकर राज्यभर में वाहनों की  की सघन जांच चल रही है।

इसी जांच के दौरान रांची-पटना रोड  पर स्थित मांडू थाने के पास मजिस्ट्रेट दीपक कुमार और एएसआई निशिकांत शर्मा ने एक गाड़ी की तलाशी ली।

उसमें सात पेटियों में सोने-चांदी के जेवर मिले। जानकारी मिलते ही एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद भी मांडू पहुंचे। उधर, सूचना मिलते ही आयकर विभाग की टीम भी पहुंच गई।

सभी अधिकारी वाहनों में रखे आभूषण और दस्तावेज खंगालने में जुट गए। देर रात तक कार्रवाई चल रही थी। इस संबंध में पूछने पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि करीब सात पेटी में जेवर हैं।

जांच चल रही है। इसलिए अभी HONDA कुछ भी नहीं कहा जा सकता। उधर, गाड़ी में तैनात गार्ड आलोक सिंह ने बताया कि ये जेवर रांची एयरपोर्ट से रिसीव कर हजारीबाग पहुंचाया जा रहा था।

इसे ऑर्डर पर कंपनी की ओर से हजारीबाग में विभिन्न दुकानों पर सप्लाई की जानी थी। गाड़ी में उनके अलावा ड्राइवर सुमन और स्कॉटर बिरेंद्र थे।

रामगढ़ के डीसी चंदन कुमार ने बताया कि जेवर मिलने पर आयकर विभाग के अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। जांच पूरी होने तक जेवर और वाहन को पुलिस कस्टडी में सुरक्षित रखा गया है। जांच पूरी होने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है।

Share with family and friends: