पटना : बिहार के नामी बिजनेसमैन गोपाल खेमका की राजधानी पटना में शुक्रवार की आधी रात अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसे लेकर बिहार में सियासी बवाल मचा हुआ है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं। साथ ही इस घटना की सीसीटीवी फुजेट भी सामने आयी है। हत्या को लेकर पुलिस की जांच जारी है। इस हत्याकांड को लेकर बिहार पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है. एसपी सिटी सेंट्रल इस एसआईटी का नेतृत्व करेंगी। डीजीपी विनय कुमार ने इस बारे में जानकारी दी है। वहीं, फोरेंसिक टीम पटना के गांधी मैदान इलाके में घटनास्थल पर पहुंची है। सीएम नीतीश कुमार ने भी इसे लेकर अभी थोड़ी देर पहले हाई लेवल मीटिंग की है।
पटना की सड़कों पर पप्पू का हल्लाबोल, निकाल रहे हैं आक्रोश मार्च
बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या के बाद बिहार की सियासत गरम हो गई है। सत्ता पक्ष पर विपक्ष जमकर निशाना साध रहे हैं। इस बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव गोपाल खेमका की हत्या को लेकर पटना की सड़कों पर उतर गए हैं और आक्रोश मार्च निकाल रहे हैं। पप्पू यादव का कहना है हमलोग पुलिस मुख्यालय तक आक्रोश मार्च निकाल रहे हैं। पप्पू यादव के साथ भारी संख्या में समर्थक सड़कों पर उतरे हैं। पप्पू के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाल जा रहा है।
यह भी देखें :
पुलिस की लापरवाही से गोपाल खेमका की हुई हत्या – पप्पू यादव
सांसद पप्पू यादव का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के चलते गोपाल खेमका की हत्या कर दी गई। साथ ही पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। हमलोगों की मांग है कि जल्द से जल्द अपराधी को पटना पुलिस पकड़कर गिरफ्तार करे। पप्पू के साथ ललन पासवान भी पैदल मार्च कर रहे हैं। ललन पासवान ने सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।
यह भी पढ़े : गोपाल खेमका की हत्या के बाद उनके घर पहुंचे पप्पू, कहा- बिहार में महा गुंडाराज
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights