गोपालगंज के JDU प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन, सम्राट चौधरी ने कहा…

JDU

गोपालगंज: गोपालगंज लोकसभा सीट से जदयू के प्रत्याशी डॉ अलोक कुमार सुमन ने शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अपना नामांकन पत्र समाहरणालय में जिला निर्वाची पदाधिकारी मकसूद आलम के समक्ष दाखिल किया। नामांकन के बाद डॉ अलोक कुमार सुमन ने कहा कि उन्होंने अपने 5 वर्षों के कार्यकाल में बहुत कुछ विकास का काम किया है।

गोपालगंज के लगभग सभी जरूरतों और मुद्दों को उन्होंने लोकसभा में उठाया है और गोपालगंज का विकास किया। दुबारा मौका मिलने पर उन्होंने गंडक बांध पर अधूरा पीचिंग काम पूरा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस बार अगर मैं जीत कर जाता हूं तो मेरी प्राथमिकता होगी। डॉ अलोक कुमार सुमन के नामांकन के बाद शहर के मिंज स्टेडियम में आयोजित नामांकन सभा में बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पहुंचे थे।

सम्राट चौधरी ने भी लोगों से डॉ आलोक कुमार सुमन के पक्ष में मतदान करने की अपील की और कहा कि आलोक कुमार सुमन जब गोपालगंज से जीत कर जाएंगे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों का हाथ मजबूत होगा। मोदी ने सपना देखा है मेक इन इंडिया का वह सपना पूरा होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यो और उपलब्धियों को जनता को बताया।

इस अवसर पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, चिराग पासवान, शिक्षामंत्री सुनील कुमार राम, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय, विधायक कुसुम देवी सहित कई एनडीए के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गोपालगंज से सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

MOTOR PUMP के चोरों को ग्रामीणों ने दी सजा तो पुलिस जुटी मामले की जांच में

JDU JDU JDU JDU

JDU

Share with family and friends: