Illegal Mining पर सरकार की है पैनी नजर, झाझा में पुलिस ने…

Illegal Mining

जमुई: झाझा थाना क्षेत्र के महापुर गाँव में अवैध बालू परिवहन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार सुबह महापुर के उलाई नदी घाट से बालू उठाव कर रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ा। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि ट्रैक्टर और ट्रॉली को जब्त कर लिया गया।

झाझा थाना में पदस्थापित एएसआई अभय शंकर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की। ततवाडीह नीन के पास एक ट्रैक्टर बालू लोड कर बरमसिया की ओर आ रहा था। पुलिस वाहन को देखकर चालक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। पकड़े गए चालक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के नौआठीका निवासी रंजीत कुमार के रूप में की गई।

पूछताछ में उसने बताया कि उसके पास बालू परिवहन का कोई वैध दस्तावेज नहीं है। पुलिस ने घटनास्थल पर ट्रैक्टर और ट्रॉली को जब्त करते हुए मौके पर ही जब्ती सूची तैयार की। एएसआई अभय शंकर ने बताया कि बिना वैध दस्तावेज के बालू का उठाव, परिवहन, और क्रय-विक्रय करना कानून का उल्लंघन है। मामले में गिरफ्तार चालक और जब्त ट्रैक्टर के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   Railway Staff के घर चोरी के 15 दिनों के बाद भी पुलिस का हाथ खाली

जमुई से ब्रह्मदेव यादव की रिपोर्ट

Illegal Mining Illegal Mining Illegal Mining

Illegal Mining

Share with family and friends: