गणतंत्र दिवस समारोह 2025 का आयोजन को लेकर DM ने की बैठक

गणतंत्र दिवस समारोह 2025 का आयोजन को लेकर DM ने की बैठक

पटना : पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह-2025 का आयोजन किया जाना है। इसको लेकर डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में बैठक की गई। यह राजकीय समारोह गांधी मैदान पटना में वृहद स्तर पर मनाया जाता है। समारोह के दृष्टिगत भिन्न-भिन्न विभागों द्वारा गांधी मैदान में आवश्यक तैयारियों की जा रही है। साथ ही गांधी मैदान में परेड का पूर्वाभ्यास 11 जनवरी से प्रारम्भ करते हुए अंतिम पूर्वाभ्यास 25 जनवरी को होगा।

गणतंत्र दिवस समारोह-2025 के मद्देनजर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से गांधी मैदान में 10 जनवरी से 25 जनवरी तक आमजनों/मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉकर्स और अन्य प्रयोजनों से आने वाले व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। 26 जनवरी को गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह-2025 का आयोजन किए जाने हेतु गांधी मैदान को आमजनों के लिए 10 जनवरी से 25 जनवरी तक प्रवेश पूर्णरूपेण (सभी गतिविधियां सहित) बंद किया जाता है। गणतंत्र दिवस समारोह-2025 के आयोजन की पूर्व तैयारियों किए जाने हेतु केवल संबंधित पदाधिकारियों/कर्मियों के लिए गांधी मैदान में प्रवेश की अनुमति रहेगी। साथ ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह-2025 कार्यक्रम के दौरान आमजनों के प्रवेश हेतु गांधी मैदान खुला रहेगा। यह आदेश 10 जनवरी से 26 जनवरी तक के लिए प्रभावी रहेगा।

यह भी पढ़े : पुलिस और सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, प्रेशर कुकर व केन बम बरामद

यह भी देखें :

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: