रांची: झारखंड सरकार ने नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की नियुक्ति के लिए यूपीएससी को नए सिरे से आईपीएस अधिकारियों का पैनल भेजने का निर्णय लिया है। यह पैनल 15 दिसंबर से पहले भेजा जाएगा। झारखंड विधानसभा चुनाव के कारण पैनल भेजने में देरी हुई थी।
चुनाव से पहले भी यूपीएससी को पैनल भेजा गया था, लेकिन आयोग ने उस पैनल पर आपत्ति जताई थी और सरकार से कई बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा था। अब नए सिरे से योग्य अधिकारियों की सूची तैयार की जा रही है।
वरिष्ठ अधिकारियों की सेवानिवृत्ति
वर्तमान डीजीपी अजय कुमार सिंह समेत चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जनवरी 2025 तक सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इनमें डीजी सह सीबीआई संयुक्त निदेशक अजय भटनागर (30 नवंबर), डीजी मुख्यालय आरके मल्लिक, डीजी रेल मुरारी लाल मीणा और डीजीपी अजय कुमार सिंह शामिल हैं। पैनल में केवल छह महीने से अधिक सेवा वाले अधिकारियों के नाम शामिल किए जा सकते हैं, इसलिए ये चारों अधिकारी नई सूची से बाहर रहेंगे।
पैनल में संभावित नाम
1990 बैच के अनुराग गुप्ता, जो अप्रैल 2025 में सेवानिवृत्त होंगे, भी पैनल में शामिल नहीं हो सकते। संभावित सूची में 1990 बैच के अनिल पाल्टा, 1992 बैच के प्रशांत सिंह, 1993 बैच के एमएस भाटिया और 1994 बैच की तदाशा मिश्रा व संपत मीणा के नाम प्रमुख हैं।
सरकार अब यह सुनिश्चित करेगी कि यूपीएससी को भेजे जाने वाले पैनल में केवल योग्य और सक्षम अधिकारियों के नाम ही शामिल हों, ताकि नियुक्ति प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अड़चन न आए।