पूर्णिया: देश के महान लेखक फणीश्वर नाथ रेणु की पुण्यतिथि के अवसर पर Purnea में ‘रेणु स्मृति पर्व-2025’ का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में बिहार विधान परिषद के उप सभापति प्रो डॉ रामबचन राय भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ माधव कौशिक, सचिव डॉ के एस राव, साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता गगन गिल, वरिष्ठ लेखिका र्प्रो मंजुला राणा, आलोचक डॉ चितरंजन मिश्रा, प्रो रामधारी सिंह दिवाकर समेत कई अन्य नामचीन साहित्यकार भी शामिल होंगे।
कार्यक्रम दो दिनों का होगा जिसका उद्घाटन 11 अप्रैल को Purnea के विद्या विहार आवासीय विद्यालय में किया जायेगा। कार्यक्रम पूर्णिया विश्वविद्यालय और विद्या विहार आवासीय विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति के प्रो डॉ रत्नेश्वर मिश्रा ने बताया कि Purnea कला भवन के नाट्य विभाग द्वारा रेणु जी की प्रसिद्ध कहानी पंच्लेट पर आधारित नाट्य प्रस्तुती भी की जाएगी जिसका निर्देशन एवं नेतृत्व विश्वजीत कुमार सिंह करेंगे।
नाटक में झारखंड से आये प्रसिद्ध अभिनेता दिनकर शर्मा सहित कई वरिष्ठ रंगकर्मी अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के दूसरे दिन 12 अप्रैल को अभी अतिथि महान लेखक फणीश्वर नाथ रेणु के पैतृक गांव की यात्रा करेंगे जहां वे उनके जीवन और रचनात्मक पृष्ठभूमि से अवगत होंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Digha घाट से दीदारगंज जाना होगा आसान, कल CM करेंगे लोकार्पण
अंशु झा की रिपोर्ट