Saturday, July 12, 2025

Related Posts

Matric की परीक्षा में फेल गुलनाज अब बन गई जज, ऐसा रहा सफर…

मधेपुरा: मधेपुरा की गुलनाज ने एक बड़ी सफलता हासिल की और अपनी पहली कोशिश में ही जज की परीक्षा पास कर ली। गुलनाज की इस उपलब्धि के बाद उनके परिजनों समेत ग्रामीणों में भी हर्ष का माहौल है। गुलनाज जज बनने के बाद जब पहली बार अपने ससुराल मधेपुरा पहुंची तो लोगों ने जोरदार स्वागत किया। मुजफ्फरपुर की बेटी और मधेपुरा के कॉलेज चौक निवासी गुलनाज फिरदौस ने डिस्ट्रिक्ट जज एंट्री लेवल डायरेक्ट फ्रॉम बार 2023 की परीक्षा में सफलता हासिल की और जज बन गई। इस परीक्षा में बिहार से कुल 26 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है।

गुलनाज ने बताया कि वह पटना के सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस के साथ ही न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी भी कर रही थी। उन्होंने कहा कि वह मैट्रिक की परीक्षा में फेल हो गई थी बावजूद इसके उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार मेहनत करती रही और अब यह सफलता हासिल की। उनकी प्रारंभिक से लेकर लॉ तक की पढाई मुजफ्फरपुर से हुई। वह लॉ करने के बाद वर्ष 2010 से पटना सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की और इस बीच वह न्यायिक परीक्षाओं की तैयारी भी करती रही।

इस दौरान उन्होंने जूनियर मुंसिफ आदि की परीक्षा में भी शामिल हुई और इंटरव्यू राउंड तक सेलेक्ट हुए लेकिन अंतिम रूप से चयनित नहीं हो सकी थी। न्यायिक परीक्षा में यह उनका यह पहली कोशिश थी। गुलनाज ने कहा कि यह मेरे कौम के लिए बहुत बड़ी बात है। बिहार की दो मुस्लिम लड़कियों ने यह सफलता हासिल की है। इतना हीं नहीं उन्होंने कहा कि हमारे यहां बच्चों को पढ़ाया ही नहीं जाता है, सबसे बड़ी दिक्कत की यही बात है।

अगर पढ़ाया भी जाता है तो केवल इस लायक कि अच्छे घर में शादी हो जाए। उन्होंने कहा की शादी के बाद यह सफलता हासिल करना बहुत बड़ी बात है। उनके पति उनके लिए बैकबोन है। उनके इस सफलता में पिता मो अली, पति अरमान रहमानी समेत परिवार के सभी लोगों का काफी सहयोग रहा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  New Year पर घूमने जा रहे हैं राजगीर, पढ़ लें यह खबर क्योंकि ये जगह रहेंगे बंद

मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट

Matric Matric Matric Matric

Matric