Thursday, July 3, 2025

Related Posts

Gumla : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक…

Gumla : गुमला जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आज राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों (अध्यक्ष,सचिव) के साथ एक आवश्यक बैठक नए समाहरणालय भवन में हुई। बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 के निमित्त लागू आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी गयी और आदर्श आचार संहिता के अनुपालन संबंधी निर्देश दिए गए।

Gumla : चुनाव को लेकर दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन किये जाने व इसके अंतर्गत की जाने कार्रवाई के बारे बताया गया। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदान केंद्र, मतदाताओं की संख्या, मतदान केंद्र की स्थिति, न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं आदि की जानकारी दी गयी।

जिला में प्रत्याशियों के नामांकन, नामांकन की स्क्रूटनी, नाम वापसी, मतदान की तिथि व मतगणना की तिथि से अवगत कराया गया। आज की बैठक में अपर समाहर्ता, एसडीओ सदर/ बसिया/ चैनपुर, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव/प्रतिनिधि उपस्थित थे।

गुमला से अमित राज की रिपोर्ट—-