Gumla: चैनपुर अनुमंडल के जारी थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोरी ने पिता की डांट से नाराज होकर चूहा मारने वाली दवा खा ली, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने तुरंत उसे चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
Gumla: किशोरी ने खाई चूहा मारने वाली दवा
जानकारी के अनुसार, किशोरी शनिवार को अपने घर का काम कर रही थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर उसके पिता ने उसे डांट दिया। पिता की डांट से आहत होकर अपने कमरे में गई और वहां रखी चूहा मारने की दवा खा ली। कुछ देर बाद जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने बिना देर किए आनन-फानन में चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम उसकी उपचार कर रही है। घटना के बाद से परिवार में हड़कंप मचा हुआ है।
सुंदरम केशरी
Highlights