Gumla News: उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश के आलोक में जिले में अवैध खनन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में आज सिसई थाना अंतर्गत मौजा नागफेनी क्षेत्र में गस्ती पदाधिकारी, खान निरीक्षक गुमला एवं पुलिस बल द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई.
Gumla News: तीन ट्रैक्टर जब्त
जांच के दौरान नागफेनी पुल सूर्य मंदिर के समीप तथा कोयल नदी पुल के पास अवैध रूप से बालू का उत्खनन एवं परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टर पकड़े गए. जब्त किए गए ट्रैक्टरों में लगभग 230 घन फीट बालू लदा पाया गया. जांच के क्रम में किसी भी ट्रैक्टर के पास वैध कागजात उपलब्ध नहीं पाए गए, जिससे अवैध बालू उत्खनन एवं परिवहन की पुष्टि हुई.
Gumla News: ट्रैक्टर मालिकों और चालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
उक्त कार्रवाई के दौरान विधिवत जब्ती सूची बनाते हुए तीनों ट्रैक्टरों को बालू लदे ट्रॉली सहित जब्त किया गया. इस संबंध में संबंधित ट्रैक्टर मालिकों और चालकों के विरुद्ध खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957, झारखंड लघु खनिज नियमावली, 2004 तथा झारखंड मिनरल (अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण निवारण) नियम, 2017 के सुसंगत प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. अवैध खनन एवं परिवहन को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी.
Highlights

