Gumla News: उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित (DC Prerna Dixit) की पहल, नियमित मॉनिटरिंग तथा वरीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साप्ताहिक भ्रमण के परिणामस्वरूप सदर अस्पताल, गुमला में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर और उल्लेखनीय सुधार देखने को मिल रहा है. अस्पताल में आधारभूत संरचना, तकनीकी उन्नयन, स्वच्छता, सुरक्षा तथा मरीज-केंद्रित सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जिससे आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं.
Gumla News: रिम्स के डॉक्टर कर रहे हैं ऑनलाइन मॉनिटरिंग
सदर अस्पताल में टेली-मेडिसिन सुविधा को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है. इसके तहत दो ऑनलाइन कैमरों के माध्यम से रिम्स, रांची के विशेषज्ञ चिकित्सकों से सीधा संपर्क स्थापित किया गया है. इस व्यवस्था के अंतर्गत आईसीयू में भर्ती मरीजों की प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक रिम्स के डॉक्टरों द्वारा ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है. यह सेवा पिछले माह से रोटेशनल आधार पर प्रारंभ की गई है, जिससे आपातकालीन एवं गंभीर मामलों में विशेषज्ञ चिकित्सकीय परामर्श समय पर उपलब्ध हो पा रहा है.
Gumla News: एमटीसी में 80 प्रतिशत से अधिक बेड ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई
आईसीयू में आंशिक री-मॉडलिंग करते हुए लघु आधारभूत संरचना मरम्मत, मानव संसाधन सुदृढ़ीकरण, संक्रमण नियंत्रण तथा ऑनलाइन टेली-मेडिसिन की व्यवस्था की गई है. वहीं आपातकालीन विभाग में मरम्मत कार्य के साथ-साथ मरीजों की गोपनीयता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रूफ कर्टेन लगाए गए हैं. मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने की दिशा में एमटीसी में बीते छह माह के दौरान 80 प्रतिशत से अधिक बेड ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है, जो सेवाओं की उपयोगिता को दर्शाता है.
Gumla News: ‘मुस्कान’ राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत बच्चों के लिए प्ले एरिया का किया गया विकास
बाल रोग ओपीडी के सामने ‘मुस्कान’ राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत बच्चों के लिए प्ले एरिया का विकास किया गया है, जिससे उपचार के दौरान बच्चों को अनुकूल एवं सकारात्मक वातावरण मिल सके. साथ ही ‘गो-ग्रीन’ अवधारणा को बढ़ावा देते हुए अस्पताल परिसर में 100 से अधिक ऑक्सीजन उत्सर्जित करने वाले पौधों का रोपण किया गया है. पोस्टमार्टम क्षेत्र के आसपास भी पौधारोपण किया गया है तथा अटेंडेंट्स की सुविधा के लिए प्रतीक्षालय में आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है. इसके साथ ही वेटिंग एरिया का विस्तार भी किया गया है, जहां अब एक समय में 100 से अधिक लोग बैठकर प्रतीक्षा कर सकते हैं, जिससे मरीजों के परिजनों को सुविधा मिल रही है.
Gumla News: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाए गए ठोस कदम
स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए वेस्ट वाटर को ईटीपी प्लांट में ब्लीचिंग पाउडर से ट्रीट कर सुरक्षित रूप से नाली में छोड़ा जा रहा है, जो पूर्व में नहीं किया जाता था. अस्पताल में प्रतिदिन सामान्य कचरे का नियमित उठाव सुनिश्चित किया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए सीसीटीवी सर्विलांस में वृद्धि की गई है और वर्तमान में अस्पताल परिसर में 54 से अधिक सीसीटीवी कैमरे कार्यरत हैं.
Gumla News: ओपीडी पंजीकरण प्रक्रिया को बनाया गया सरल
डिजिटल पारदर्शिता एवं सूचना की सहज उपलब्धता के लिए डॉक्टरों की ड्यूटी को कियोस्क मशीन में नियमित रूप से अपडेट किया जा रहा है, जिसे एलईडी/टीवी डिस्प्ले के माध्यम से भी प्रदर्शित किया जाता है. भविष्य में दवाओं की उपलब्धता से संबंधित कियोस्क मशीन प्रारंभ करने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है. वहीं मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ओपीडी पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाया गया है, जहां ABDM स्कैन एवं शेयर मशीन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन काउंटर पर टोकन नंबर के आधार पर पर्ची उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे मरीजों को लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ता.
Gumla News: सिविल सर्जन डॉ. शंभूनाथ चौधरी ने अस्पताल में हो रहे बदलावों की दी जानकारी
इस अवसर पर सिविल सर्जन, गुमला डॉ. शंभूनाथ चौधरी ने अस्पताल में हो रहे बदलावों की जानकारी देते हुए बताया कि सदर अस्पताल, गुमला जिला का एकमात्र ऐसा अस्पताल है, जहां सबसे अधिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. प्रतिदिन लगभग 800 से 900 मरीज यहां उपचार हेतु आते हैं. हाल के दिनों में क्राउड मैनेजमेंट एक प्रमुख चुनौती के रूप में सामने आई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए कई प्रभावी कदम उठाए गए हैं.
विस्तृत वेटिंग एरिया का निर्माण, टोकन आधारित पंजीकरण व्यवस्था तथा शीघ्र प्रारंभ होने वाला वॉयस कंट्रोल टोकन सिस्टम इसी दिशा में महत्वपूर्ण पहल है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में पैथोलॉजी की समुचित व्यवस्था है तथा 608 प्रकार की दवाएं मरीजों को निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं.
सिविल सर्जन ने अपनी बातों को आगे रखते हुए बताया कि अस्पताल के रखरखाव, साफ-सफाई एवं व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सभी कक्षों में डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है. प्रतिदिन वरीय अधिकारियों द्वारा अस्पताल का भ्रमण किया जाता है तथा प्रत्येक निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर आवश्यक सुधार भी किए जाते हैं. उन्होंने बताया कि उपायुक्त द्वारा प्रति दिन अस्पताल के स्थिति की जानकारी ली जाती है एवं मासिक रूप से उनके द्वारा अस्पताल निरीक्षण एवं समीक्षा की जाती है.
Gumla News: अस्पताल का किया गया सौंदर्यीकरण
अस्पताल के सौंदर्यीकरण के तहत रंग-रोगन, फूल-पौधों का रोपण एवं स्थानीय कला को बढ़ावा देते हुए सोहराई पेंटिंग के माध्यम से दीवारों को सजाया जा रहा है, ताकि मरीजों को सकारात्मक एवं मानसिक रूप से सुकून देने वाला वातावरण मिल सके. जिला सदर अस्पताल को एक मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं तथा मरीजों के वेटिंग पीरियड को कम करने पर विशेष फोकस किया जा रहा है.
Gumla News: उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर सदर अस्पताल में सुधार की प्रक्रिया निरंतर जारी
उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित (DC Prerna Dixit) के द्वारा दिए गए निर्देश पर सदर अस्पताल में सुधार की प्रक्रिया लगातार जारी है. उपायुक्त ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि अस्पताल से संबंधित किसी भी प्रकार के सुझाव अथवा सुधार संबंधी विचार उपायुक्त कार्यालय के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर साझा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक सुझाव पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और आवश्यक सुधार करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा, ताकि सदर अस्पताल को और अधिक सुदृढ़ एवं जनहितैषी बनाया जा सके.
Highlights

