Gym बना तबेला, पंचायत सचिव को नहीं पता है योजना, पढ़ें पूरी खबर

Gym

भागलपुर: राज्य सरकार ने सभी पंचायतों में जिम खोलने के लिए पंचायतों को राशि आवंटित की थी और राज्य के लगभग सभी पंचायतों में लाखों रूपये की लागत से जिम खोला भी गया। सभी जगहों पर जिम खुलने के दौरान तो युवाओं समेत ग्रामीणों में जोश दिखा लेकिन धीरे धीरे यह जोश शांत हो गया। ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिलता है भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड के सन्हौली पंचायत में जहां अब जिम मवेशियों का तबेला बन गया है।

स्थानीय लोग जिम के सामानों में अपने मवेशी को बांधने लगे हैं। बताया जाता है कि करीब 10 लाख रूपये की लागत से यह जिम बनाया गया था लेकिन कुछ दिनों बाद ही जिम मवेशी का तबेला बन गया। वहां अब जिम के नाम पर चंद खंभे और पोल जमीन से गड़े हुए हैं जिसमें लोग अपना मवेशी बांधते हैं बाकि सामान का कोई अता पता नहीं है। पंचायत के युवाओं ने बताया कि जब जिम खुलने की बात सामने आई थी तो हमलोगों में काफी ख़ुशी हुई थी कि एक सुविधा आसानी से मिलेगी लेकिन जिम बना ही नहीं। कुछ पोल खंभे खुले में गाड़ा गया वह भी काफी नहीं था जो अब खस्ताहाल में है।

मामले में पंचायत सचिव रामलखन वैद्य ने योजना तक की जानकारी से इंकार कर दिया और कहा कि किस योजना और किस वर्ष का है यह मुझे नहीं मालूम। मेरे इस पंचायत में योगदान से पहले ही यह जिम बना था। वहीं बीडीओ रघुनंदन आनंद ने बताया कि वर्ष 2022 की योजना के तहत सभी पंचायतों में जिम लगाया गया था। उक्त पंचायत के जिम के बारे में जानकारी मिली है, टीम गठित कर इसकी जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें-  Mukesh Sahani के पिता के श्राद्ध कर्म में शामिल होने दरभंगा पहुंचे सम्राट चौधरी, कहा…

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

भागलपुर से अजय कुमार की रिपोर्ट

Gym Gym Gym Gym

Gym

Share with family and friends: