JHARIYA: बलियापुर में छापेमारी – बलियापुर सीओ की अगुवाई में अलकड़िहा के सुरुंगा में संयुक्त छापेमारी
कर भारी मात्रा में कोयला जब्त किया गया.
बलियापुर सीओ और अलकडीहा ओपी पुलिस और सीआईडीएफ ने
बुधवार की रात को संयुक्त रूप से पहाड़ीगोड़ा स्थित काली मंदिर
का समीप छापामारी कर भारी मात्रा में कोयला जब्त किया गया.
लेकिन तस्कर भागने में सफल रहा. छापामारी के बाद
कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया. छापेमारी में
कोयला खनन के लिए बनाए गए आधा दर्जन मुहाना भी मिला है.
बताते हैं कि पहाड़ीगोड़ा स्थित शिव मंदिर और काली मंदिर के समीप पिछले कई दिनों से भारी मात्रा में कोयले का अवैध उत्खनन चल रहा था. कोयले को बोरी में भर कर रखा जाता था जो रात में ट्रक के माध्यम से बाहर भेजने का काम किया जाता था. इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को भी थी. बलियापुर के सीओ रामप्रवेश को मिली सूचना पर संयुक्त छापेमारी की गई जिसमें लगभग 500 टन कोयला जब्त किया गया.
500 टन कोयला किया गया जब्त
अकलडीहा ओपी प्रभारी महेंद्र कुमार ने बताया कि पहाड़ीगोड़ा में छापामारी की गई है जहां से से भारी मात्रा में कोयला जब्त किया गया है. एक बड़ा सिंडीकेट के द्वारा काम चल रहा था जांच कर सभी पर मामला दर्ज किया जाएगा. वहीँ बलियापुर सीओ रामप्रवेश ने बताया की इसमें गणेश यादव, शतीस महतो, दीपू महतो सहित अन्य कई तस्करो का नाम आ रहा हैं सभी पर मामला दर्ज कर करवाई की जाएगी. वही जब्त कोयला को बीसीसीएल को सौपा जाएगा और अवैध मुहाना की भराई करवाई जायेगी.