Happy Mother’s Day: त्याग, समर्पण व ममता की प्रतिमूर्ति हैं जीवनदायिनी मां, जानें कैसे हुई मदर्स डे की शुरुआत

Happy Mother’s Day: आज का दिन बेहद खास है. क्योंकि पूरी दुनिया में आज मातृ दिवस (Mother’s Day 2022) मनाया जा रहा है.

इस दिवस को हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है.

मां को त्याग, समर्पण व ममता की प्रतिमूर्ति माना गया है.

इसलिए इस अवसर पर सभी लोग मां का किरदार अदा करने वाली

महिलाओं को उनके त्याग और समर्पण के लिए शुक्रिया अदा करते हैं.

कहां से हुई दिवस की शुरुआत?

मातृ दिवस की शुरुआत सबसे पहले साल 1908 में अमेरिका से हुई थी.

1908 में ग्रेफट्न (वेस्ट वर्जीनिया) के एंड्रयूज मेथॉडिस्ट चर्च में पहली बार मातृ दिवस का आयोजन किया गया था.

इस दिवस की लोकप्रियता का नतीजा था कि साल 1914 में

अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने इसे देश के राष्ट्रीय दिवस के रूप में घोषित किया.

क्यों शुरू हुआ दिवस?

एन रीव्स जार्विस एक अमेरिकी महिला थी. उन्होंने अपने जीवनकाल महिलाओं को इस बात के लिए जागरूक करने में बिताया कि उन्हें कैसे अपने बच्चों का पालन-पोषण करना चाहिए. पूरे साल माताओं को अपने अपने बच्चों के लिए समर्पित देखकर एना रीव्स ने भी इच्छा जताई कि कभी कोई अपनी मां की इच्छाओं को पूरा करने के लिए साल में एक दिन जरूर समर्पित करेगा. उनकी सेवाओं के लिए उनका सम्मान किया जाएगा. एना रीव्स जार्विस ने स्वास्थ्य जागरूकता के लिए मदर्स डे वर्क क्लब का आयोजन किया था. वह इस क्लब को वार्षिक मेमोरियल के रूप में आयोजित करना चाहती थी. हालांकि, इससे पहले ही साल 1905 में उनकी मृत्यू हो गई.

बेटी ने पूरा किया सपना

एन रीव्स जार्विस के सपने को उनकी बेटी एना जार्विस ने पूरा किया. अपनी मां की मौत के बाद उन्होंने उनके कार्यों को आगे बढ़ाया. साल 1908 में एना जार्विस ने मई के दूसरे रविवार को अपनी मां और सभी माताओं के सम्मान के लिए एंड्रयूज मेथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च में एक मेमोरियल सेरेमनी का आयोजन किया. इसके बाद धीरे-धीरे यह दिवस अमेरिका और अन्य देशों में भी लोकप्रिय होने लगा. साल 1914 में इसे अमेरिका में औपचारिक रूप से दिवस घोषित कर दिया गया. इसके बाद अन्य देशों ने भी इसे स्वीकृति दी.

कुछ देशों में अलग तारीख

मातृ दिवस कई देशों में मई के बजाय अन्य महीनों में मनाया जाता है. यूनाइटेड किंगडम में इसे मार्च महीने के चौथे रविवार को मनाया जाता है. वहीं, नॉर्वे में मातृ दिवस फरवरी में मनाया जाता है. अलग-अलग कहानियों से प्रेरित होकर भिन्न तारीखों पर ही, लेकिन इस दिन सभी अपनी माताओं को सम्मान देते हैं.

https://22scope.com/latest-news/unique-example-of-brotherhood-muslim-women-gave-a-message-of-harmony-by-playing-holi/

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 14 =