गोविंदपुर. असर्फी हॉस्पिटल के सीईओ एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरेन्द्र सिंह ने अपने प्रयास “स्वस्थ शरीर स्वस्थ समाज” के तहत गोबिंदपुर, जीटी रोड कांड्रा भितिया स्थित बीईएमएल लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय में एक नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करना था, जिसमें मुख्य रूप से केंसर के लक्षण, बचाव के उपाय और इसके प्रारंभिक स्तर के निदान को प्रतित्साहित करना था।
‘स्वस्थ शरीर स्वस्थ समाज’ के तहत नि:शुल्क जांच शिविर
हरेन्द्र सिंह ने बताया कि असर्फी हॉस्पिटल ने इस शिविर के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की हैं, जिसमें समुदाय आधारित मूल्यांकन चेकलिस्ट (CBAC) फॉर्म के माध्यम से रक्तचाप, आरबीएस, प्लस, ऑक्सीजन संतृप्ति (SpO2), तापमान, वजन, सामान्य स्वास्थ्य एवं कैंसर जैसी विभिन्न प्रकार की जांच सेवाएं और परामर्श शामिल थे। शिविर में अनुभवी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने प्रतिभागियों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया।
इस मौके पर हरेन्द्र सिंह ने कहा, “स्वस्थ समाज का निर्माण तभी संभव है, जब समाज के हर व्यक्ति को स्वस्थ और जागरूक बनाया जाए। हमारा उद्देश्य यही है कि हर व्यक्ति को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाए और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।”
शिविर में बड़ी संख्या में बीईएमएल लिमिटेड के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया और इस पहल की सराहना की। शिविर के सफल आयोजन के लिए असर्फी हॉस्पिटल की पूरी टीम की प्रशंसा की गई।
राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट