Hazaribagh Accident : हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड में शुक्रवार की सुबह एक बड़ी दुर्घटना टल गई। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दनुआ घाटी में एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया, लेकिन सौभाग्य से इसमें किसी की जान नहीं गई। घटना में चावल से लदा एक ट्रक तेज़ रफ्तार में आकर पहले से सड़क किनारे खड़ी एक अन्य ट्रक में टकरा गया और जोरदार भिड़ंत के बाद वह 40 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
Highlights
ये भी पढ़ें- Hazaribagh Murder : युवक की हत्या से मचा बवाल, उग्र भीड़ ने किया सड़क जाम, स्थिति तनावपूर्ण…

Hazaribagh Accident : झारखंड से बिहार जा रहा था ट्रक
दोनों ट्रक झारखंड से बिहार की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़ा ट्रक पहले से ही खराब था और उसकी मरम्मत की जा रही थी। तभी पीछे से आ रहे चावल लदे ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और सीधा जाकर उसमें टकरा गया। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि चावल से भरा ट्रक पूरी तरह संतुलन खो बैठा और खाई में जा गिरा।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : CISF और BCCL की संयुक्त कार्रवाई, अवैध माइंस संचालकों में मचा हड़कंप…
गनीमत यह रही कि ट्रक में सवार चालक और उपचालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों की तत्परता और साहस के चलते दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। खाई की गहराई और ट्रक की स्थिति को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि यदि समय रहते कोई मदद न मिलती, तो यह घटना जानलेवा हो सकती थी।

ये भी पढ़ें- Dhanbad : Whatsapp पर अश्लील चैट कर बनाते थे वीडियो और ऐसे करते थे ठगी, 3 महिलाओं समेत 4 गिरफ्तार…
राहत कार्य में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही चौपारण थाने के थानेदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही पुलिस ने सड़क पर जमा हो रही भीड़ को नियंत्रित किया और ट्रैफिक को सुचारू रखने की कोशिश की। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को खाई से निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसमें स्थानीय प्रशासन और राहत टीम जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- Anil Tiger Murder Case : इस वजह से हुई थी बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या, मामले का सनसनीखेज खुलासा…
स्थानीय लोगों के अनुसार, दनुआ घाटी क्षेत्र में सड़क की हालत काफी खराब है और इस इलाके में अक्सर भारी वाहनों का आवागमन बना रहता है। घाटी क्षेत्र में कई जगहों पर सड़क संकरी और जर्जर है, जिससे हादसे का खतरा हमेशा बना रहता है। इससे पहले भी इस क्षेत्र में कई बार ट्रक हादसे हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : आकाशीय बिजली का कहर, चपेट में आकर तीन लोगों की दर्दनाक मौत…
काफी मात्रा में अनाज बर्बाद
चावल लदे ट्रक के गिरने से काफी मात्रा में अनाज बर्बाद हो गया है। हालांकि, पुलिस और प्रशासन द्वारा ट्रक मालिक को सूचित कर लिया गया है और बीमा संबंधित प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
इस हादसे ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर क्यों इस व्यस्ततम मार्ग की हालत अब तक सुधारी नहीं गई। यात्रियों और वाहन चालकों की जान हमेशा दांव पर लगी रहती है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि दनुआ घाटी की सड़क का अविलंब मरम्मत कराया जाए और इस क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री Hemant Soren ने पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के दिवंगत पिता को दी भावभीनी श्रद्धांजलि…
चौपारण पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दोनों ट्रकों के चालकों से पूछताछ कर रही है। प्रशासन का कहना है कि हादसे में किसी प्रकार की जान-माल की बड़ी क्षति नहीं हुई, लेकिन यह चेतावनी है कि यदि जल्द व्यवस्था नहीं सुधारी गई, तो भविष्य में इससे बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं।
शशांक शेखर की रिपोर्ट–