Hazaribagh: चरही में कुएं में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई है। काफी मशक्कत के बाद सभी का शव कुएं से बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया।
Hazaribagh: एक को बचाने में पांच डूबे
हजारीबाग के चुरचू प्रखंड के ग्राम सरबहा में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। इसके बाद पति ने अपनी बाइक लेकर कुएं में ही छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए उनके दोस्त कुएं में उतरे। हालांकि सभी की मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने बताया कि पहले दो लोग कुआं में उतरे। जब उन दोनों को डूबते देखा तो दो और लोग भी कुआं में उतर गए। हालांकि पांचों की डूबने से मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकाला। बताया जाता है कि 2 घंटे से अधिक मशक्कत करने के बाद कुआं से पानी निकालने के बाद ही शव बाहर निकाला जा सका।
Hazaribagh: पत्नी से विवाद होने पर पति ने कुएं में लगाई छलांग
पीड़ित परिवार के परिजन ने बताया कि सुंदर कारमाली और रूपा करमाली के बीच में विवाद हुआ था। इसके बाद सुंदर करमाली अपनी मोटरसाइकिल के साथ कुएं में छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए सूरज और राहुल करमाली कुएं में उतर गए। जब इन दोनों को डूबते हुए देखा तो दो सहोदर भाई विनय करमाली और पंकज करमाली कुएं में उतर गए। इससे उनकी भी मौत हो गई। सभी की उम्र लगभग 22 से 23 वर्ष बताई जा रही है।
Hazaribagh: पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया
चरही थाना में पदस्थापित एएसआई महावीर कुमार मेहता ने बताया कि दो लोगों को अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ही सभी का शव मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। सभी मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं।
शशांक शेखर की रिपोर्ट