Hazaribagh: 13 सितंबर की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भवनवे में आनंदिता मलिक के घर में अज्ञात अपराधियों द्वारा जानलेवा हमले की नीयत से डकैती की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था। इस घटना में करीब 80 लाख रुपये मूल्य के आभूषणों की लूट हुई थी। इस संबंध में मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 155/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हजारीबाग अंजनी अंजन के निर्देश पर एक विशेष अनुसंधान टीम (SIT) का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व एसडीपीओ सदर अमित आनंद कर रहे थे।
Hazaribagh: गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई
25 सितंबर की रात्रि लगभग 2:00 बजे पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि हत्यारी जंगल में कुछ संदिग्ध व्यक्ति छिपे हुए हैं। SIT द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए वहां से डकैती कांड के मुख्य अभियुक्त रणबीर कुमार सिंह उर्फ छोटू उर्फ जोकर, सनी कुमार गुप्ता, राहुल कुमार यादव तथा विपुल कुमार सिंह उर्फ सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया।
इनकी निशानदेही पर अन्य अभियुक्त राजेश कुमार यादव, सुरेंद्र उरांव, विपिन कुमार सिंह, रवि राय और दिनेश कुमार यादव उर्फ सनी को भी विधिवत गिरफ्तार किया गया।
Hazaribagh: ये सामान बरामद
पुलिस ने इन अभियुक्तों के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किए, जिनमें सोने के 131 आभूषण (कुल वजन लगभग 1.1 किलोग्राम), चांदी के 25 सिक्के, एक देसी पिस्तौल (जिस पर “Made in Japan” अंकित), दो जिंदा कारतूस (7.65 एमएम), दो मोटरसाइकिल, छह मोबाइल फोन शामिल है।
Hazaribagh: अपराधियों की पृष्ठभूमि
गिरफ्तार अभियुक्तों में से अधिकांश हजारीबाग जिले के निवासी हैं। एक अभियुक्त पटना (बिहार) और दो रांची से हैं। सभी अभियुक्तों का पूर्व आपराधिक इतिहास है, जिसकी जानकारी संबंधित जिलों और बिहार पुलिस से समन्वय कर एकत्र की जा रही है।
इस पूरे डकैती कांड का मास्टरमाइंड रणबीर कुमार सिंह उर्फ छोटू उर्फ जोकर था, जिसकी योजना एवं नेतृत्व में यह कांड अंजाम दिया गया था।
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हजारीबाग अंजनी अंजन ने आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से उपरोक्त जानकारी साझा की। उन्होंने SIT की सराहना करते हुए कहा कि त्वरित कार्रवाई, गहन छानबीन और टीमवर्क के कारण यह बड़ी कामयाबी संभव हो सकी।
शशांक शेखर की रिपोर्ट
Highlights