Hazaribagh Crime : हजारीबाग में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। महज 24 घंटे के अंदर बरकट्ठा विधानसभा में दूसरी बार गोलीबारी की घटना हुई है। देर शाम गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत 5 अज्ञात अपराधियों ने अनूप यादव नामक शख्स को तीन गोली मार दी। आनन-फानन में गंभीर अवस्था में उसे हजारीबाग के एक निजी अस्पताल में लाया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Love Affair : प्रेमिका ने हत्या के लिए रची ऐसी खौफनाक साजिश सुनकर रुह कांप जाएगी…

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल पांच लोगों में से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं तीन लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : झारखंड की प्रशिक्षु नर्सों को हेमंत सरकार की बड़ी सौगात, अब बढ़ जाएगी वेतन…
Hazaribagh Crime : 15 अप्रैल को इचाक में युवक की गोली मारकर कर दी गई थी हत्या
वहीं 15 अप्रैल को इचाक थाना अंतर्गत युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना ने पूरे पुलिसिंग व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। हजारीबाग के बरकट्ठा गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंडासिंघा शिवमंदिर के निकट गूंमटी में बैठे युवक अनुप यादव को अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। तत्काल उसे हजारीबाग आरोग्यम रेफर किया गया है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : BSNL टेलीफोन भवन में लगी आग से मची अफरा-तफरी

बताया गया कि 2 मोटरसाइकिल पर सवार 5 युवक अचानक पहुंचे और धड़ाधड़ 4 गोली मार दी और फरार हो गए।गोली की आवाज सुन कर अगल बगल के लोग घटनास्थल पर पहुँचे हालांकि तब तक पांचो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गये। घायल युवक को परिजनों ने समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरकट्ठा लाया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए आरोग्यम अस्पताल रेफर किया गया।
ये भी पढे़ं- Breaking : हटिया चांदनी चौक पुल से नीचे गिरा युवक, हालत गंभीर…
आरोपियों की कर ली गई है पहचान
मिली जानकारी के मुताबिक घायल अनुप यादव शिव मंदिर के पास दुकान पर बैठा था। इसी दौरान अचानक 5 युवक मोटरसाइकिल से आए और अचानक गोली चलाने लगे। गोली मारने वाले आरोपियों की पहचान कर ली गई है। गोली मारने वालों में शशांक, विक्रांत, उमरांत, हरिओम, सचिन पांडे पिता विरेन्द्र पांडेय का नाम सामने आ रहा है।
ये भी पढे़ं- Breaking : दिल थाम के बैठे! 4 M हॉक 132 विमान रांची पहुंचे, इस दिन होगा भव्य एयर शो…
छेड़खानी का विरोध करने के दौरान गोली मारने की दी थी धमकी
घायल अनूप यादव के पिता ने जानकारी दिया कि सरस्वती पूजा के दिन सरकारी स्कूल प्लस टू बारासिंघा में जुलूस निकाला हुआ था। इस दौरान लड़कियों के छेड़खानी को रोकने के दौरान आरोपियों के साथ हाथापाई हुई थी। अनूप यादव ने इसका विरोध किया था। घटना की जानकारी थाना को भी दी गई थी। इसी दौरान आरोपियों ने गोली मारने की धमकी भी दी थी। आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है।
ये भी पढे़ं- Dhanbad Crime : मैं बैंक का अधिकारी बात कर रहा हूं! आपका KYC अपडेट नहीं है कहकर ठगी करने वाला साइबर ठग धराया…
वही पीड़ित परिवार का यह भी कहना है कि जिन लोगों पर आरोप लगा है वह कुछ दिन पहले जेल से रिहा हुए हैं। ये अपराधी क्षेत्र में दहशत फैलाने का काम कर रहे थे। कुछ दिनों पहले इन्होंने क्षेत्र में हथियार भी चमकाया था। यही नहीं रांची में एक रेंजर का घर में लूटपाट को भी अंजाम इन लोगों ने दिया था। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी।