Hazaribagh: साल 2024 हजारीबाग के लिए कैसा रहा, जानिए महत्वपूर्ण घटनाक्रम

Hazaribagh

Hazaribagh: साल 2024 अब समाप्त होने जा रहा है और नये साल के स्वागत में लोग तैयारी में जुट रहे हैं। वर्ष 2024 हजारीबाग के लिए कई मीठी खट्टी यादें लेकर गुजर रहा है। राजनीतिक दृष्टिकोण से लेकर अपराध और सामाजिक क्षेत्र में कई उतार-चढ़ाव 2024 में देखने को मिला।

Hazaribagh: नीट यूजी को लेकर देशभर में सुर्खियों में रहा

वर्ष 2024 हजारीबाग के लिए एक बदनामी का धब्बा लेकर गुजर रहा है। 21 जून को हजारीबाग देशभर में सुर्खियों में रहा, जहां नीट यूजी (नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट)-2024 पेपर लीक के तार हजारीबाग से जुड़ गया। यहां सीबीआई की टीम ने दबिश दी। कई अहम जानकारी और संदिग्ध को लेकर पटना गयी। इस कारण हजारीबाग का नाम पूरे देश भर में चर्चाओं में बना रहा।

हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से नीट-यूजी का पेपर बुकलेट नंबर 6136488 लीक हुआ था। साथ ही ईओयू को बुकलेट बॉक्स से भी छेड़छाड़ के सबूत मिले थे। इस मामले में सीबीआई टीम ने ओएसिस स्कूल के प्राचार्य एहसानुल हक, एक पत्रकार समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था। अभी भी यह लोग सीबीआई के हिरासत में है।

Hazaribagh: लोकसभा चुनाव में पूर्व मंत्री का टिकट कटा

वहीं राजनीतिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो 2024 में हजारीबाग के तत्कालीन सांसद जयंत सिन्हा का टिकट बीजेपी ने काट दिया। लोकसभा चुनाव में हजारीबाग सदर के विधायक मनीष जायसवाल को उम्मीदवार बनाया गया। मनीष जायसवाल भारी मतों से विजय हुए। जयंत सिन्हा केंद्रीय राज्य उद्यान मंत्री भी रह चुके थे। ऐसे में उनका टिकट कटना राजनीतिक दृष्टिकोण से बेहद सुर्खियों वाला रहा। राजनीति की ही बात की जाए तो विधानसभा चुनाव में हजारीबाग जिला में पड़ने वाली बरही, बरकट्ठा, सदर, बड़कागांव सभी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई, जो खुद में एक रिकॉर्ड है।

Hazaribagh: अक्षय पात्र की नई रसोई का उद्घाटन

हजारीबाग में अक्षय पात्र की नई रसोई का उद्घाटन झारखंड के तात्कालिक राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने 19 जनवरी 2024 को किया था। इसका लक्ष्य हजारीबाग और आसपास के क्षेत्रों के 565 स्कूलों के 1 लाख से अधिक बच्चों को भोजन उपलब्ध कराना है। 21 नवंबर की सुबह हजारीबाग में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। हादसा बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर थाना क्षेत्र में हुआ है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी।

Hazaribagh: रेलवे कोचिंग कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास

वहीं रेलवे के क्षेत्र में वर्ष 2024 हजारीबाग के लिए खास रहा। 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले में 41 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे कोचिंग कॉम्प्लेक्स का आनलाइन शिलान्यास किया। कोचिंग कंपलेक्स बन जाने के बाद कई नई लंबी दूरी की ट्रेन की सौगात मिलने का रास्ता भी साफ हो गया। वहीं 13 अक्टूबर को रेल मंत्रालय ने गया से लोकमान्य तिलक के लिए नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को मंजूरी दी। यह ट्रेन हजारीबाग टाउन में भी रुकेगी।

Hazaribagh: हत्या ने खड़ा किया सवाल

साल के अंतिम दो महीने में हजारीबाग में लगातार गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजती रही। चार हत्या ने पुलिसिया व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाया। इस घटना ने इस ओर इशारा किया कि हजारीबाग अब क्राइम कैपिटल बनता जा रहा है। 29 अक्तूबर को हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र में जमीन कारोबार से जुड़े पर्व रामनवमी महा समिति अध्यक्ष मंजीत यादव की हत्या घर के सामने ही गोली मारकर कर दी गयी थी।

Hazaribagh: सदर एसडीएम पर गंभीर आरोप

29 नवंबर को बड़कागांव थाना क्षेत्र में प्रकाश ठाकुर को घर में घुसकर अपराधियों ने गोली मार दी थी। दो दिसंबर को जमीन कारोबार से जुड़े उदय साहू की लोहसिंगना थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गयी थी। उनके सर पर ही पांच गोली अपराधियों ने मार दी थी। वहीं चार दिसंबर को हजारीबाग के गिद्दी थाना क्षेत्र में दीपक सिंह की हत्या हुई थी। साल के अंत होते-होते हजारीबाग सदर एसडीएम अशोक कुमार पर एक गंभीर आरोप लगा, जिसमें उनकी पत्नी अनिता कुमारी के परिजनों ने हजारीबाग के लोक सेवा थाने में आवेदन दिया कि एसडीएम अशोक कुमार ने अपने परिवार के साथ मिलकर अपनी पत्नी अनिता कुमारी को आग लगाकर हत्या कर दी। वहीं साल के अंतिम दिन एसडीएम अशोक कुमार को हजारीबाग के सदर एसडीएम पद से मुक्त भी कर दिया गया।

शशांक शेखर की रिपोर्ट

Share with family and friends: