Friday, July 18, 2025

Related Posts

Hazaribagh : सांसद मनीष जायसवाल पहुंचे विभावि, खेल गतिविधियां बढ़ाने के लिए भेंट किया दो स्पोर्ट्स कीट्स

[iprd_ads count="2"]

Hazaribagh : हजारीबाग संसदीय क्षेत्रांतर्गत विद्यार्थियों के शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक विकास एवं नशामुक्त जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हजारीबाग लोकसभा से क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल बेहद गंभीर हैं। उनके अथक प्रयास से नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) कंपनी के द्वारा उनके कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के 06 शैक्षणिक संस्थानों में कुल 12 विशेष खेल कीट उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें +2 उच्च विद्यालय, विष्णुगढ़, एस. एस. +2 उच्च विद्यालय, पतरातु, एस. एस. +2 उच्च विद्यालय, गोला, यूजीजी +2 उच्च विद्यालय, दुलमी सहित अन्य स्कूल शामिल है।

आज सांसद मनीष जायसवाल खुद विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग पहुंचे और यहां विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. चंद्रभूषण शर्मा से मिलकर उन्हें दो स्पोर्ट्स किट भेंट किया। जिसमें फुटबॉल किट, क्रिकेट कीट, वॉलीबॉल कीट और बैडमिंटन किट संपूर्णरूप से शामिल है।

Hazaribagh : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कुल 06 शैक्षणिक संस्थान को खेल किट दिया गया

Hazaribagh : किट देते सांसद
Hazaribagh : किट देते सांसद

मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कुल 06 शैक्षणिक संस्थान को ऐसे खेल कीट भेंट किए जा रहें हैं ताकि युवा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जा सकें और इससे वो खेल से रुचि लें एवं मैदान से जुड़ें। उन्होंने कहा कि हजारीबाग स्थित विनोबा भावे विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स का एक बड़ा सेंटर हैं जहां मैदान सहित अन्य आधारभूत संरचना उपलब्ध होने के बावजूद यहां खेल की गतिविधि शिथिल है। ऐसे में सांकेतिक रूप से हमने स्पोर्ट्स किट भेंटकर एक प्रयास किया कि विश्वविद्यालय कैंपस में युवा विद्यार्थी खेल की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेंगे और अपनी प्रतिभा निखारेंगे।

हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के विद्यार्थियों के शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक विकास एवं नशामुक्ति जीवन शैली को प्रोत्साहित करना है हमारा उद्देश्य: मनीष जायसवाल

स्पोर्ट्स किट मिलने के पश्चात विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.चंद्रभूषण शर्मा ने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल का आभार जिन्होंने सामने से चलकर विश्वविधालय के मदद के लिए स्पोर्ट्स किट भेंटकर हाथ बढ़ाया है। हम आशा करेंगे कि ऐसे मदद उनसे हमेशा मिलती रहे। उन्होंने कहा किये विश्वविद्यालय खेल में अच्छा रहा है। कुछ समय से खेल के क्षेत्र में थोड़ा शिथिल था लेकिन अब एक्टिव हो रहा है। आने वाले छह माह में सारी खेल एक्टिविटी यहां आयोजित होगिबिस दिशा में हम प्रयासरत हैं। केंद्रीय भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) जब भविष्य में खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन कराए तो हम बेहतर स्थिति में हो ऐसा हमारा प्रयास है।

Hazaribagh : सांसद मनीष जायसवाल पहुंचे विभावि, खेल गतिविधियां बढ़ाने के लिए भेंट किया दो स्पोर्ट्स कीट्स

मौके पर विशेष रूप से विनोबा भावे विश्वविद्यालय के वित्त सलाहकार अखिलेश शर्मा, कुलसचिव डॉ सादिक रज्जाक, वित्त पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुशवाहा, वित्त समिति सदस्य डॉ राजू राम, वित्त समिति सदस्य संजय श्रीवास्तव, खेल निदेशक
डॉ. रखोहरि, जनसंपर्क पदाधिकारी सह सांसद प्रतिनिधि डॉ सुकल्याण मोइत्रा, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, भाजपा नेता किशोरी राणा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विकास पर वीसी से की लंबी चर्चा

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने शुक्रवार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय का दौरा किया और कुलपति प्रो. चंद्रभूषण शर्मा से उनके कार्यालय सभाकक्ष में मुलाकात की। इस बैठक में विश्वविद्यालय के निरंतर विकास को लेकर विस्तृत और सकारात्मक चर्चा हुई। सांसद मनीष जायसवाल ने विश्वविद्यालय से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों की ओर कुलपति का ध्यान आकर्षित किया और उनके समाधान के लिए कई अहम सुझाव भी दिए।

कुलपति प्रो. शर्मा ने सांसद मनीष जायसवाल के सुझावों की सराहना की और उनसे विश्वविद्यालय के मामलों में अधिक सक्रिय रुचि लेने का आग्रह किया। इस दौरान कुलपति प्रो. शर्मा ने विश्वविद्यालय में शिक्षकों और कर्मचारियों की कमी पर भी सांसद मनीष जायसवाल का ध्यान केंद्रित किया। इसके अतिरिक्त संबद्ध महाविद्यालयों में गुणात्मक सुधार लाने के विषय पर भी दोनों के बीच लंबी और सकारात्मक बातचीत हुई।

शशांक शेखर की रिपोर्ट–