Hazaribagh : सैकड़ों समर्थकों के साथ मुन्ना सिंह का गांव-गांव दौरा, ग्रामीणों से सीधा संवाद…

Hazaribagh : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं हजारीबाग विधानसभा सीट से इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने आज सदर प्रखंड के विभिन्न गांवों में भव्य जनसंपर्क अभियान चलाया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ उन्होंने तरबा, खरबा, हुटपा, लखइया चौक, बानाहप्पा, चाया, पुंदरी, मेरु, अंबाडीह, अमनारी, डंडई (कला, खुर्द), बड़ासी, जगदीशपुर, भेलवाटांड़, शेखा, केसुरा, सिलवारकला, सिलवारखूर्द, रोला, अमृत नगर, तथा सिंघानी गांव का दौरा किया और स्थानीय निवासियों से संवाद स्थापित किया।

इस जनसंपर्क अभियान के दौरान मुन्ना सिंह ने हुटपा गांव में स्थानीय निवासियों के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर गांव का दौरा किया, जहां ग्रामीणों ने भारी संख्या में पहुंचकर उनसे बातचीत की। मुन्ना सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं को नजदीक से समझा और उनके समाधान के लिए कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई। इसके बाद उन्होंने डंडई कला गांव में एक स्थानीय निवासि के घर पर भोजन किया और ग्रामीणों के साथ समय बिताया, फिर अपने अभियान को आगे बढ़ाया।

Hazaribagh : जनता एक नए बदलाव की उम्मीद जताई है

विशेष रूप से, इस जनसंपर्क अभियान में महिलाओं की बड़ी भागीदारी देखने को मिल रही है। ग्रामीण महिलाओं ने मुन्ना सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में एक नए बदलाव की उम्मीद जताई है। स्थानीय लोगों का मानना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन मुन्ना सिंह के नेतृत्व में शानदार रहेगा। मुन्ना सिंह का यह जनसंपर्क अभियान हजारीबाग में चर्चा का विषय बना हुआ है और उनके प्रति लोगों में गहरा समर्थन और उत्साह देखने को मिल रहा है।

इस कार्यक्रम में कांग्रेस के सदर प्रखंड अध्यक्ष अजीत सिंह, महिला जिला अध्यक्ष बेबी देवी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रेणु देवी, कांग्रेस नेत्री कोमल राज, NSUI के अभिषेक राज, बीस सूत्री अध्यक्ष बबलू मेहता, ज्ञानी मेहता, सदर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि गणेश प्रसाद मेहता, बहरी के मुखिया पवन यादव, बड़ासी मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र मेहता, पंचायत समिति सदस्य मुन्ना मेहता, उप-प्रमुख रविकांत सिंह, कर्वेकला पंचायत समिति के मुकेश पासवान, हुटपा पंचायत समिति के ब्रजेश सिंह, पौता मुखिया लालधारी जी तथा अन्य कई वरिष्ठ नेता गण मौजूद रहे।

Share with family and friends: