Hazaribagh News: हजारीबाग जिले के रोला से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. कटकमदाग प्रखंड के सलगांवा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य भंगिया देवी के पति गंगा साव की आज हजारीबाग के रोला क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गंगा साव अपनी सरहज के साथ किसी कार्य से जा रहे थे. इसी दौरान जिले के रोला क्षेत्र में एक तेज रफ्तार टैंकर वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गंगा साव की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी उनकी सरहज गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
Hazaribagh News: परिजनों ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक के परिजनों ने हादसे को लेकर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने टैंकर वाहन को पकड़ लिया था, लेकिन प्रशासन के देर से पहुंचने का फायदा उठाकर वाहन चालक फरार हो गया. आरोप यह भी लगाया गया है कि इसके बाद वाहन मालिक ने दूसरे चालक को बुलाकर टैंकर को मौके से भगा दिया.
Hazaribagh News: घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण पहुंचे अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के पास जुट गए. सलगांवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि महेश कुमार कुशवाहा ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से दोषी वाहन और उसके मालिक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने मृतक के परिवार को न्याय दिलाने और सरकारी प्रावधानों के तहत उचित मुआवजा देने की भी मांग की.
फिलहाल, गंगा साव के शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं, इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
हजारीबाग से शशांक शेखर की खबर…
Highlights

