हजारीबाग पुलिस और वन विभाग अलर्ट मोड पर

हजारीबाग:नशाखोरी के खिलाफ हजारीबाग पुलिस और वन विभाग काफी अलर्ट मोड पर दिख रहा है बता दे कि हजारीबाग के झारखंड बिहार सीमावर्ती क्षेत्र चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम ढोढ़िया एवं दुरागडा में लगभग 100 एकड वन क्षेत्र भूमि पर लगे अफीम को एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर लगाकर सम्पूर्ण विनिष्ट किया गया।

इससे पूर्व भी हजारीबाग पुलिस और वन विभाग के द्वारा कार्रवाई की गई थी हालांकि वन प्रक्षेत्र होने के कारण नशा तस्करों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है ।

वही इस संदर्भ में थाना प्रभारी, चौपारण को दोषियों को चिन्हित कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

साथ ही आस-पास के ग्रामीणों को नशा मुक्ति उन्मूलन के संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए अफीम का खेती / सेवन नहीं करने हेत जागरूकता अभियान चलाते हुए ग्रामीणों से अफीम की खेती करने वाले लोगों की सूचना पुलिस को गुप्त रूप से उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।

इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेंगे तथा इस अवैध कारोबार में शामिल व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। पुलिस और वन विभाग के द्वारा ऐसी कार्रवाई को लेकर इन क्षेत्रों में काफी हड़कंप भी देखने को मिल रहा है।

Share with family and friends: