Hazaribagh: मुक्तिधाम सेवा संस्थान के सचिव नीरज कुमार ने निर्धन परिवार के दिवंगत व्यक्ति का सनातन रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कराया। दिवंगत अशोक कुमार वर्मा (उम्र 46) का कल निधन हो गया था। मृतका की पत्नी सीमा देवी आर्थिक संकट में थी।
Hazaribagh: नीरज कुमार ने कराया अंतिम संस्कार
अंतिम संस्कार करवाने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। सीमा ने मुक्तिधाम सेवा संस्थान के सचिव को आवेदन देकर अपनी व्यथा को साझा किया। दिवंगत की पत्नी के अनुरोध पर नीरज कुमार ने अंतिम संस्कार की पूरी व्यवस्था करवाई। शुक्रवार को मृतक अशोक कुमार वर्मा का अंतिम संस्कार मुक्तिधाम खिरगांव में कर दिया गया।
मुक्तिधाम सेवा संस्थान के संचालक नीरज कुमार और उनकी टीम द्वारा उठाया गया यह कदम समाज में जागरूकता और सेवा भावना का परिचायक है। इस पुनीत कार्य में रेड क्रॉस के सनत सिन्हा और समाजसेवी आशीत गुप्ता की अहम भूमिका रही।
शशांक शेखर की रिपोर्ट