Hazaribagh : हजारीबाग पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो अवैध तरीके से अमेरिका लोगों को मोटी रकम लेकर भेजता था। हजारीबाग पुलिस ने इस टीम के किंगपिन उदय कुमार कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है। उदर अमेरिका का नागरिक है और इसके पास ओवरसीज सिटीजनशिप का भी कार्ड है, जो मूल रूप से हजारीबाग के टाटी झरिया के रहने वाला है।
Hazaribagh : अवैध रूप से अमेरिका भेजने वाले गिरोह का भंडाफोड़
हजारीबाग में अवैध रूप से अमेरिका भेजने के लिए एक बड़ा गिरोह सक्रिय है। हजारीबाग पुलिस को आवेदन के जरिए जानकारी दिया गया कि गलत तरीके से डोंकी रूट के सहारे यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका भेजा जा रहा है। नवंबर माह में ऐसे एक व्यक्ति को अमेरिका से स्वदेश भारत भेजा गया। अमेरिका में जो अवैध तरीके से रह रहे थे उन्हें वहां के सरकार ने स्वदेश भेजा था, उन्हीं में से एक सोनू कुमार के आवेदन को जांच कर पुलिस ने बड़े गिरोह को पकड़ा है।
हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि टाटी झरिया का रहने वाला उदय कुमार कुशवाहा पिछले 45 साल से यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में रहकर व्यवसाय करते हैं। जिनके पास वहां का नागरिकता भी है और अप्रवासीय भारतीय होने का कार्ड भी प्राप्त है।
Hazaribagh : फर्जी तरीके से डोंकी रूट से लोगों को भेजते थे अमेरिका
नौकरी दिलाने का झांसा देखकर फर्जी तरीके से डोंकी रूट से लोगों को ठग कर भेजने का काम करते थे। आरोपी उदय ने अब तक लगभग 12 लोगों को डोंकी रूट के सहारे अवैध तरीके से अमेरिका भेजा है। मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उदय सहित उनके अन्य चार सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हजारीबाग एसपी ने यह भी जानकारी दिया कि सोनू कुमार आरोपी उदय के रिश्तेदार विकास कुमार और पिंटू कुमार को दो-तीन आगे पीछे दिल्ली से ब्राजील का फ्लाइट बैठाकर भेजा गया। ब्राज़ील पहुंचने के बाद चोरी छिपे रोड नदी के रास्ते पेरू, कोलंबिया, पनामा से होते हुए ग्वाटेमाला देश लाया गया। 50 दिनों तक माफिया के कब्जे में रखा गया। उस दौरान उसे एक समय का खाना दिया जाता था। उसे कंटेनर में छुपा कर रखा जाता था।
इसी दौरान माफिया उदय कुमार कुशवाहा ने वादी सोनू के पिता से उसे छोड़ने के एवज में 45 लख रुपए की मांग की। पीड़ित परिवार ने 45 लाख रुपया माफिया के परिजनों को दिया। इसी समय पीड़ित युवक सोनू को अमेरिका के बॉर्डर क्रॉस करने के दौरान पुलिस ने पकड़कर डिटेंशन सेंटर में रख लिया। 4 महीने तक डिटेंशन सेंटर में रखने के बाद उसे भारत को सौंप दिया गया। जब भारत आया तो उसने लिखित शिकायत हजारीबाग पुलिस को की और इसके बाद पूरे नेक्सस का खुलासा हुआ है।
Hazaribagh : किंगपिन उदय समेत चार गिरफ्तार
हजारीबाग पुलिस ने इस पूरे गिरोह के किंगपिन उदय कुमार कुशवाहा के साथ दर्शन प्रसाद, लालमोहन प्रसाद ,चौहान प्रसाद और शंकर प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। इस सिंडिकेट के अन्य सदस्य को भी गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
हजारीबाग पुलिस ने यह जानकारी दी है कि अब तक प्राप्त जानकारी केअनुसार 12 लोगों को अब तक उदय कुमार कुशवाहा और उनके सहयोगियों के द्वारा डोंकी रूट से अमेरिका भेजने का काम किया है, जिसमें दिगंबर कुशवाहा, राजकुमार कुशवाहा, नंदू कुमार, पप्पू कुमार ,चंदन कुमार, शंभू दयाल, पृथ्वीराज कुशवाहा, संजय वर्मा, सुमन सौरभ प्रसाद, प्रवीण कुमार, अरुण कुमार ,और धीरज कुमार शामिल है।
शशांक शेखर की रिपोर्ट–
ये भी जरुर पढ़ें++++
Jamshedpur : बॉयफ्रेंड के साथ हुआ झगड़ा, नदी में कूदी युवती, तलाश में जुटी प्रशासन…
Garhwa : “इस्लाम कबूलो वरना जेल जाओ”-मुखिया पर मजदूर परिवार को धमकाने का आरोप
Bokaro में लव जिहाद! तीन बार रचाई शादी, चौथी बार पकड़ा गया…
Hazaribagh : मालवाहक वाहन की चपेट में आकर शिक्षक की दर्दनाक मौत, स्कूल से…
Hazaribagh Breaking : खेत जोतते पलटा ट्रैक्टर, दबकर चालक की दर्दनाक मौत,गांव में मातम
Ranchi : अरगोड़ा के निजी अस्पताल में नवजात की संदिग्ध मौत, डीसी ने दिये जांच के आदेश
Highlights