हजारीबाग की बेटियां सिख रही है कराटे, किसी को भी दे सकती है पटखनी

रिपोर्टः शशांक शेखर/ न्यूज 22स्कोप

हजारीबागः झारखंड मे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई तरह के हमेशा सवाल खड़े होते हैं। लेकिन हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड स्टेडियम में इन दिनों लगभग प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में युवतियां व बच्चे कराटे के गुर सीख रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि हजारीबाग के ग्रामीण क्षेत्रों में भी हजारीबाग के महिला ट्रेनरों के द्वारा कराटे की प्रशिक्षण दी जा रही है। ताकि आत्मसुरक्षा के प्रति महिलाएं हमेशा सजग रहे। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र में थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था लेकिन महिला ट्रेनरों के द्वारा समझा-बुझाकर अब बच्चियों को एक बेहतर तरीके से कराटे सिखाई जा रही है और यहां की बच्चियां कराटे को लेकर राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भी शामिल हो रही है एवं कई तरह के पदक भी जीत रहे हैं।

Share with family and friends: