रांची: स्वास्थ्य विभाग ने रिम्स से साल भर की कार्य योजना को लेकर रिपोर्ट मांगा है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूण कुमार ने इस संबंध मे रिम्स निदेश को पत्र लिखा है.
राज्य सरकार के द्वारा रिम्स को मिले 300 करोड़ रूपय का किसी प्राकर से रिम्स प्रबंधन उपयोग करेगा इसकी सारी जानकारी रिम्स प्रबंधन को स्वास्थ्य विभाग को देना है.

उक्त कार्य योजना के अनूसार ही रिम्स को मिली 300 कारोड़ की राशी का उपयोग किया जायेगा.
अपर मुख्यन सचिव ने रिम्स में सुरक्षा व साफ सफाई,
कौमन रूम रसोई घर छात्रावास को विकसित करने को लेकर भी कार्य योजना की मांगी है.
विभाग का पत्र मिलने के बाद रिम्स निदेशक के द्वारा सभी विभाग के एचओडी को पत्र लिख
कर विभाग अपनी अपनी कार्य योजना बनाने को कहा है
इसके अलावा छात्रों के हॉस्टल को विकशीत करने को लेकर भी भवन भवन विभाग इसे रिपोर्ट मांगा है.
स्वास्थ्य विभाग : रिनपास से भी मांगी गई है कार्य योजना
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रिनपास से भी साल भर की कार्य योजना बनाने को कहा है.
इसी कार्य योजना के आधार पर ही झारखंड सरकार के द्वारा निपास को मिली राशी को खर्च करने की अनूमती होगी.
इस मामले मे स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग अपने अनुदान नियामवली में बदलाव कर रहा है.
इसके तहत अब उन लोगों को भी अनूदान मिलेगा जिन्हें अभी तक नहीं मिला है
इसके अलावा विभाग की ओर से जिन संस्थानों को अभी तक अनूदान दिया जा रहा है
उन्हें विभाग को अपनी कार्ययोजना देने को कहा गया है
इसी आधार पर उक्त संस्थानो को विभाग के द्वारा दी जाने वाली राशी को खर्च करने की अनूमती होगी.
मामले पर विभाग के सूत्रों का कहना है कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अनूदान के
रूप मे दी जाने वाली राशी का सही से उपयोग हो पा रहा है या
नहीं इसको लेकर कोई जानकारी नहीं होती थी जिस से विभाग को अपने उपलब्धि के
बारे में सही जानकारी नहीं हो पाती थी
इसी सब को देखते हुए विभाग के द्वारा उक्त निर्णय लिया गया है.