HMPV वायरस को लेकर झारखंड में स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, सिविल सर्जन को अलर्ट रहने को कहा

HMPV

रांची. HMPV वायरस को लेकर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने राज्य के सभी सिविल सर्जन को अलर्ट रहने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग को डॉ. इरफान अंसारी के द्वारा निर्देश दिया गया है कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) से बचने के लिए संचेत रहे। मंत्री द्वारा राज्य के सभी सिविल सर्जन को सूचना दे दी गई है कि डॉक्टर को अलर्ट मोड में रखे।

HMPV वायरस को लेकर एडवाइजरी

उन्होंने कहा इस वायरस से 05 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के लोगों को होने की संभवना है। इसका लक्षण भी कोविड की तरह होती है। मैंने स्वास्थ्य विभाग को राज्य के सभी रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट एवं अन्य जगहों पर डॉक्टर प्रतिनियुक्त कर जांच करने का निर्देश मेरे द्वारा सभी पदाधिकारियों को दिया गया है। केन्द्र सरकार की ओर से कोई दिशा निर्देश अभी तक नहीं आया है। जैसे ही केन्द्र सरकार से मार्गदर्शन प्राप्त होता है। उसके निर्देशानुसार सभी तरह के वायरस से बचाने हेतु प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

HMPV को लेकर सिविल सर्जन को निर्देश

उन्होंने कहा कि मैं स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ एक डॉक्टर होने के नाते वायरस के मामले को अतिगंभीरता एवं प्राथमिकता पर लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सभी सिविल सर्जन को HMV संक्रमण के बचाव के संबंध में आम जनता के बीच प्रसार प्रचार करने का निर्देश दिया गया है। सर्दी के मौसम में इस तरह के CASES पाए गए हैं। तत्काल पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह कोविड में बचाव के दौरान किए गए थे, उसी तरह के उपाय किए जाय। जैसे ही खांसी, जुकाम, बुखार केस ज्यादा होते हैं तो मास्क का प्रयोग करे। बाहर से आने पर हाथ जरूर सैनेटाईजर का प्रयोग कर साफ करे। डॉक्टर की सलाह के बिना कोई भी दवा न ले। संक्रमण से बचाव हेतु भीड़ भाड़ स्थानों से बचा जाए।

उन्होंने कहा कि सभी सिविल सर्जन को मैंने निर्देश दिया है अस्पतालों में डॉक्टर, बेड एवं दवाओं का आपूर्ति सुनिश्चित करें। SEVERE ACUTE RESPIRATORY ILLNESS की जांच VRDM (Virus Research and Diagnostic Laboratory) में कराना सुनिश्चित करने का निर्देश मैंने विभाग को दे दिया है। वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है। हर परिस्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी सक्षम है।

Share with family and friends: