Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

NEET UG मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

दिल्ली : नीट यूजी पेपर लीक मामले में आज यानी गुरुवार को देश के सबसे उच्चतम न्यायालय सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में पिछली सुनवाई आठ जुलाई को हुई थी। मामले पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि पेपर लीक हुआ है लेकिन कितने बड़े स्तर पर हुआ है इस पर विचार किया जा रहा है। वहीं, केंद्र सरकार ने भी माना कि नीट यूजी का पेपर लीक हुआ है।

आपको बता दें कि इससे पहले, जिन छात्रों ने पेपर रद्द करने की मांग की है उनके वकील ने कोर्ट में कहा कि पांच मई को परीक्षा हुई थी और 14 जून को रिजल्ट आने वाला था लेकिन यह रिजल्ट चार जून को ही आ गया। उन्होंने आगे कहा कि परीक्षा से एक दिन पहले एक टेलीग्राम चैनल पर यह जानकारी आ गई कि नीट का पेपर मौजूद है और साथ ही उस पेपर की आंसर शीट भी मौजूद थी। छात्रों के वकील ने कहा कि परीक्षा करवाने वाली एनटीए ने भी माना है कि कुछ छात्रों को गलत पेपर मिल गए थे। ऐसे कई मामले सामने आए जहां पर यह कहा गया कि नीट का पेपर लीक हुआ था। बिहार की राजधानी पटना में इस मामले में एफआईआर भी दर्ज है।

यह भी पढ़े : NEET पेपर लीक मामला : आरोपियों की आज खत्म होगी रिमांड

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...