Ranchi: राजधानी में एक युवक को कार में लिफ्ट लेना महंगा पड़ गया। स्टेशन से घर लौट रहे युवक के साथ कार चालक ने लूटपाट कर दी और विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। घटना 19 अक्टूबर की देर रात की है, जब बोकारो जिले के चंद्रपुरा निवासी दिलकश आजाद (26 वर्ष) को कार चालक ने लूट लिया और फरार हो गया। घटना के संबंध में युवक ने विधानसभा थाना क्षेत्र में FIR दर्ज कराया।
स्टेशन से बूटी मोड़ जाने के लिए ली थी लिफ्टः
जानकारी के अनुसार, दिलकश आजाद 19 अक्तूबर की रात रांची रेलवे स्टेशन पर उतरे थे और वहां से बूटी मोड़ स्थित अपने घर जाने के लिए वाहन की तलाश में खड़े थे। तभी एक अज्ञात कार चालक उनके पास आया और पूछा कि वे कहां जाना चाहते हैं। दिलकश ने जब बूटी मोड़ जाने की बात कही, तो चालक ने उन्हें लिफ्ट देने की पेशकश की और कार में बैठा लिया।
रास्ता बदलकर नया विधानसभा की ओर बढ़ा चालकः
शुरुआत में सब कुछ सामान्य लगा, लेकिन थोड़ी देर बाद चालक ने रास्ता बदल दिया और कार को नया विधानसभा परिसर की ओर मोड़ दिया। रात करीब 2:35 बजे जब कार विधानसभा के पास पहुंची, तो चालक ने अचानक दिलकश का मोबाइल फोन छीन लिया। विरोध करने पर आरोपी चालक ने दिलकश के साथ हाथापाई की और मोबाइल का पिन मांगने लगा। जब दिलकश ने इंकार किया, तो उसने जान से मारने की धमकी दी।
सीआरपीएफ कैंप के पास उतारा और फरार हो गया चालकः
इसके बाद चालक ने कार को सीआरपीएफ कैंप के पास रोका और दिलकश को जबरन कार से उतार दिया। आरोपी लुटेरा युवक का मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित ने विधानसभा थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने लूट और धमकी देने के मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच में जुटीः
विधानसभा थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार और चालक की पहचान की जा रही है। आसपास के इलाकों में लगे कैमरों से कार की लोकेशन और नंबर प्लेट की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए रात में अनजान वाहनों में लिफ्ट न लेने की अपील की गई है।
Highlights




































