गढ़वाः अवैध तरीके से लकड़ी का परिवहन करते एक पिकअप जब्त कर रंका पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जिला के रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा एसआई सरवन कुमार अवैध रूप से ले जा रहे है कीमती लकड़ी के साथ 05 लोगों को दबोचा और न्याय हिरासत में भेजा.
गिरफ्तार आरोपी रात 12 बजे के करीब चुतरू पंचायत के बांदु गांव से इमारती लकड़ी गढ़वा की ओर ले जा रहे थे. जिसकी सूचना रंका थाने को दी गई. रंका थाना प्रभारी एसआई सरवन कुमार पीछा कर NH 343 बजनवा के पास पिकअप से भरी इमारती लकड़ी को 05 लोगों के साथ पड़कर रंका थाना लाया.
इस संबंध में रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि कांड संख्या 130/2023 दिनांक- 25.08.2023 धारा 414/34 भादवी 33 इंडियन फॉरेस्ट एक्ट 1927 के प्राथमिक अभियुक्त व्यापारी वहांन सहचालक फिरोज अंसारी(32), मशीन अंसारी (30), अली अंसारी (43), सगीर अंसारी (30), जुबेर अंसारी (36) है.
इस संबंध में थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि लकड़ी तस्कर कार से रेकी कर रहे थे. यह सभी चुतरू पंचायत के बांदु गांव के हैं. जो अवैध रूप से लकड़ी की तस्कर कर रहे थे. जिन्हें वाहन पर लदे लकड़ी के साथ एक कार भी पकड़ा गया. इन सभी को न्यायिक हिरासत गढ़वा भेजी गया.
रिपोर्टः आकाशदीप