रांची: एचईसी में टेंडर रिन्युअल नहीं करने और मजदूरों के 20 माह के बकाया वेतन भुगतान पर प्रबंधन की खामोशी देख मुख्यालय के बाहर आंदोलनरत सप्लाई मजदूर कर्मियों ने बुधवार को एचईसी कार्यालय के समक्ष जुलूस-प्रदर्शन किया।
एचईसी मजदूर जनसंघर्ष समिति द्वारा प्रबंधन को 13 मार्च तक का समय दिया गया था, जिसकी डेडलाइन भी बुधवार को समाप्त हो गई। अब 14 मार्च गुरुवार से कर्मी उग्र प्रदर्शन करेंगे।
मनोज पाठक ने बताया कि 14 मार्च सुबह से मुख्यालय, एडीएम बिल्डिंग और एफएफपी का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा। किसी को अंदर जाने नहीं देंगे। गलती से कोई मुख्यालय में घुस गया तो उसे खदेड़ कर बाहर निकालेंगे। समिति के भवन सिंह ने कहा कि 14 के प्रदर्शन में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय मुख्य रूप से
शामिल होंगे। प्रदर्शन से पहले एचईसी मुख्यालय के समक्ष मजदूर कैंटीन में मजदूरों का जुटाने हुआ। कामगार जुलूस की शक्ल में पहले एचईसी एडीएम बिल्डिंग पहुंचे।
यहां सरकार और प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। फिर जुलूस एफएफपी और एचएमबीपी होते हुए 100 बिल्डिंग गेट पहुंचा, जहां कर्मियों ने गेट के अंदर जाकर सभा की। सभा की अध्यक्षता मनोज पाठक ने की। उन्होंने कहा कि प्रबंधन को आज तक का अंतिम अल्टीमेटम दिया गया था।
जिसमें सभी ठेका मजदूरों का टेंडर एक्सटेंशन करने की बात शामिल थी, लेकिन समय सीमा समाप्त होने के बावजूद प्रबंधन ने हमारी बातों पर ध्यान नहीं दिया। प्रदर्शन में मुख्य रूप से हरेंद्र प्रसाद यादव, दिर्ल दिलीप सिंह, भवन सिंह, जीतू लोहरा, प्रेम प्रकाश नाथ शाहदेव, शारदा देवी, प्रमोद कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।