हत्या नहीं, Honor Killing: किशोरी के शव बरामदगी मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Honor Killing

औरंगाबाद: औरंगाबाद में बीते दिनों एक पोखर में एक किशोरी के शव बरामद होने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने किशोरी के शव बरामदगी के मामले में मृतिका के भाई, दादी और दादा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में औरंगाबाद के एसडीपीओ-1 ने बताया कि बीते 21 अगस्त को एक किशोरी के लापता होने का उसके परिजनों ने मामला दर्ज कराया कर फुटहरवा गांव उत्तर पोखर से एक किशोरी का शव बरामद हुआ।

मामले में मृतिका की दादी के आवेदन के आधार पर पुलिस ने आरोपी विवेक चौहान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसका मृतिका के साथ प्रेम संबंध था। दोनों के घरवाले उसके प्रेम संबंध के खिलाफ थे और दोनों घर से भाग कर शादी करने वाले थे। विवेक ने पुलिस को बताया कि प्रेम संबंध की जानकारी मिलने के बाद उसके परिजनों ने ही किशोरी की हत्या कर शव को फेंक दिया और उसने विवेक के खिलाफ माला दर्ज कराया। पुलिस ने फिर मृतिका के भाई, दादी और दादा को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   ISKCON Temple में भीड़ हुई अनियंत्रित, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

 

Honor Killing Honor Killing

Honor Killing

Share with family and friends: