नगर निकाय चुनाव में राज्यपाल समेत माननीयों ने डाले वोट

PATNA: बिहार नगर निकाय चुनाव के लिए आज राज्यपाल फागू चौहान, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी सहित कई विधायकों ने वोट डाले.

नगर निकाय चुनाव – राज्यपाल ने लोगों से की वोट डालने की अपील

राज्यपाल फागू चौहान ने आदर्श मतदान केंद्र पर वोट डाले. मतदान के बाद राज्यपाल ने लोगों से वोट डालने की अपील की.

इस मौके पर नगर निगम चुनाव को लेकर लोगों में जितनी जागरूकता होनी चाहिए वह नहीं दिख रही है.

लोग घर से अभी निकल कर वोट नहीं दे रहे हैं.

उन्होने लोगों में मतदान के प्रति जागरुकता की कमी पर चिंता जाहिर की है.

साथ ही लोगों ये वोट देने की अपील की है.


डिप्टी सीएम ने की सही उम्मीदवार चुनने की अपील


डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना स्थित मध्य विद्यालय वेटरनरी केंपस कॉलेज में नगर निकाय चुनाव में वोट

डालने पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि

वार्ड पार्षद डिप्टी मेयर और मेयर को वोट करना है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने शहर

को स्वच्छ रखें और ऐसे कैंडिडेट को वोट करें जो लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करें.


पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने डाले वोट

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी राजेंद्र नगर के वार्ड नंबर 43 बूथ नंबर 14 15 पर मतदान करने पहुंचे.

सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार अब मुंह दिखाने लायक नहीं है

इसीलिए वह पीएम के कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं और तेजस्वी यादव को भेज रहे हैं. अगर देश के प्रधानमंत्री बिहार

आते हैं तो यह प्रोटोकॉल है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वहां खुद मौजूद रहे लेकिन अब देखना होगा कि

वह किसे को भेजते हैं बीजेपी विधायक ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में पटना नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और वार्ड पार्षद के

लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बेतिया में और बीजेपी विधायक

अरुण कुमार सिन्हा ने अपने पूरे परिवार के साथ वोट डाला.

Share with family and friends: