Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

पत्नी के बारे में अपशब्द कहा तो पति ने दोस्त की कर दी हत्या

रांचीः बीआइटी इलाके में स्थित कल्याणी बस्ती में रहने वाले धनेश्वर महतो ने अपने दोस्त नारायण मिर्धा के सिर पर डंडा से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि मंगलवार को धनेश्वर महतो और नारायण महतो एक साथ बैठे हुए थे। दोनों अच्छे दोस्त थे। बातचीत के दौरान नारायण ने धनेश्वर की पत्नी के बारे में कुछ अपशब्द बोल दिया।

इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और मारपीट होने लगी। इस दौरान धनेश्वर ने नारायण के सिर पर डंडा से हमला कर दिया।

सिर पर चोट लगने से नारायण वहीं गिर गया। उसे गिरा हुआ छोड़कर कर धनेश्वर घर चला गया। वहीं सड़क के किनारे युवक को जमीन पर पड़ा देख लोगों को लगा कि वह नशे की हालत में है।

इस वजह से उसके पास कोई नहीं गया। रात में नारायण जब घर नहीं लौटा तो स्वजनों ने उसे खोजना शुरू किया। इसके बाद स्वजन जब नारायण तक पहुंचे तो उस समय वह होश में था।

तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस आरोपित के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर थाना ले आई।

पुलिस का कहना है कि आरोपित ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त को बार-बार पत्नी के बारे में अपशब्द बोलने के लिए मना कर रहा था और बाद इसी बात पर वह घटना को अंजाम दे दिया।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...